उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव मोदी ने पूरी तरह अपने ऊपर केन्द्रित किया। प्रचार में मोदी (PM Modi) की गारंटी, फिर से मोदी सरकार जैसे जुमले भाजपा शब्द से ज्यादा सुनाई और दिखाई दिए। यहां तक की सांसद प्रत्याशियों को बायपास कर पूरा चुनाव मोदी की गारंटी के नाम पर चला। चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी, समाज में बढ़ता तनाव जैसे मुद्दे गौण हो गए और केवल मोदी-मोदी ही सुनाई देने लगा।
Rajasthan Lok Sabha Result 2024 Live : उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने संसद में अपने नेतृत्व में भाजपा के 370 और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 400 सीटें पार करने का दावा किया था। अब यह स्पष्ट हो गया है कि न तो भाजपा को 370 सीटें मिल पाएंगी और न ही राजग को 400 सीटें मिलेंगी। प्रधानमंत्री मोदी (
PM Narendra Modi) के नाम पर भाजपा को स्पष्ट बहुमत भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में मोदी को अपना नाम अब प्रधानमंत्री पद की दावेदारी से हटा लेना चाहिए।