जयपुर

राजस्थान में बढ़ सकता है लॉकडाउन

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है, हालांकि इनमें से 3 स्वस्थ भी हो चुके हैं, लेकिन तेजी से फैल रहे इस वायरस से देशभर में चिंता है। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। देश के सभी राज्य ही नहीं दुनिया के 35 देश लॉकडाउन हैं।

जयपुरMar 24, 2020 / 05:58 pm

Tasneem Khan

राजस्थान में बढ़ सकता है लॉकडाउन,राजस्थान में बढ़ सकता है लॉकडाउन,राजस्थान में बढ़ सकता है लॉकडाउन

JAIPUR राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है, हालांकि इनमें से 3 स्वस्थ भी हो चुके हैं, लेकिन तेजी से फैल रहे इस वायरस से देशभर में चिंता है।
वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में बढ़ता जा रहा है। देश के सभी राज्य ही नहीं दुनिया के 35 देश लॉकडाउन हैं। देश की बात करें तो अब पश्चिम बंगाल से भी एक कोरोना पॉजिटिव की मौत की खबर है। इसके बाद बंगाल पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। राज्य की सीमाएं इस समय सील हैं और सभी स्टेट हाइवे भी बंद कर दिए गए हैं। कोलकाता में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गई। यह पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति की मौत का पहला मामला है। मृतक की उम्र 57 साल बताई जा रही है। उत्तर 24 परगना जिले के दमदम का निवासी इस मरीज ने एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसे 16 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वह वेंटिलेटर पर था। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उसने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी। मरीज के परिजनों के मुताबिक मरीज ने फरवरी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का दौरा किया था। राज्य सरकार के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस मृतक के परिवार के सदस्यों को सरकारी अस्पताल के एक अलग वार्ड में निगरानी में रखा गया है। राज्य में लॉकडाउन की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि इस मुश्किल समय में सभी साथ आएं और कोरोना जैसी महामारी से निपटने में मदद करें।
दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 415 हो गई है। इनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों में 41 विदेशी नागरिक हैं। गुजरात, बिहार और महाराष्ट्र में रविवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हुई थी। इससे पहले कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब में मौत के मामले सामने आए थे।
राजस्थान की बात करें तो यहां पर अब सरकार कड़े फैसले लेने जा रही है। आज मंगलवार को यदि लॉकडाउन की पालना लोग नहीं करते हैं तो बुधवार से राज्य में अनिश्चितकालीन कफ्र्यू लगाया जाएगा। हालांकि राजधानी जयपुर में पिछले तीन दिनों में कोई केस कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है, लेकिन दूसरे जिलों से लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने की खबर है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बढ़ सकता है लॉकडाउन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.