15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधानसभा सत्र आज से, लता मंगेशकर को दी जाएगी श्रदृधांजलि, 23 फरवरी को आएगा बजट

  — राज्यपाल कलराज मिश्र का होगा आज अभिभाषण — कार्य सलाहकार समिति की बैठक में होगी सदन चलाने को लेकर चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification
विधानसभा सत्र आज से, लता मंगेशकर को दी जाएगी श्रदृधांजलि, 23 फरवरी को आएगा बजट!

विधानसभा सत्र आज से, लता मंगेशकर को दी जाएगी श्रदृधांजलि, 23 फरवरी को आएगा बजट!


अरविन्द सिंह शक्तावत

जयपुर। विधानसभा में राज्य का बजट 23 फरवरी को पेश किए जाने की तैयारी है। पहले बजट 15 फरवरी को पेश होने की संभावना जताई जा रही थी।
सूत्रों के अनुसार इस बारे में विधानसभा सचिवालय ने बुलेटिन जारी करने की तैयारी कर ली है।
विधानसभा पहुंचे दो विधेयक
राज्य सरकार की ओर से बजट सत्र में पेश करने के लिए दो विधेयक विधानसभा भेज दिए गए हैं, जिनमें से एक सीआरपीसी में राज्य को विशेषज्ञ वैज्ञानिक अधिकृत करने का अधिकार देने से संबंधित है और दूसरा जोधपुर में व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय की स्थापना से संबंधित है।
दो विधेयक राजभवन से लौटे
विधानसभा के पास दो वे विधेयक भी हैं, जिनको राज्यपाल ने मंजूरी दिए बिना लौटा दिया है। इनमें से एक अधिवक्ता कल्याण कोष से संबंधित है और दूसरा विवाह के अनिवार्य पंजीयन में संशोधन के प्रावधान से संबंधित है। विवाह के अनिवार्य पंजीयन कानून में संशोधन का विधेयक पिछले साल विवाद में रहा था, जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने इस विधेयक को राज्यपाल से लौटाने का आग्रह किया था।


विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण आज
राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार सुबह 11 बजे पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा के सातवें सत्र में अभिभाषण देंगे। विधानसभा अध्यक्ष सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव उषा शर्मा और विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल मिश्र का स्वागत करेंगे। राज्यपाल मिश्र विधानसभा में संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन भी करेंगे।
इस के बाद विधानसभा में स्वर कोकिला लता मंगेशकर, देश के पहले सीडीएस विपिन रावत समेत कई नेताओं को श्रदृधांजलि दी जाएगी।