हंगामे के बीच ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि, यहां राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस हो रही है या महाभारत चल रही है। इस बीच हंगामा बढ़ गया। विधायक जुबेर खान ने द्रापेदी के चीर हरण की बात को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सत्य और असत्य की लडाई शुरू होगी तो असत्य की फौज लंबी होगी, क्योंकि असत्य के पीछे मूर्खों का झूंड होगा। इस पर बीजेपी विधायकों ने आपत्ति दर्ज कराई और सदन में जमकर हंगामा हुआ।
नए जिले बनाने का मामला उठा
इससे पहले विधायक गोपाल शर्मा ने कहा सदन में पूर्व विधानसभा अध्यक्षों को याद किया। वहीं प्रदेश में नए नगर निगम और नए जिले बनाने का मामला भी उठाया। उन्होंने कहा कि कितने नगर निगम बना दिए, जहां अधिकारी ही नहीं है। जिले भी ऐसी जगह खोल दिए, जहां कॉलेज तक नहीं है।