इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बिजली, पानी और चिकित्सा को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों के बाद इन विभागों के अधिकारियों के अवकाश निरस्त कर उन्हें बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ने को कहा है। उधर, गर्मी के चलते एक मनरेगा महिला श्रमिक की बूंदी जिले में मौत हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार हीटवेव के चलते दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है। मंगलवार को अधिकतर शहरों में दिन का तापामान 46 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है। सबसे अधिक तापमान पिलानी में 47.2 डिग्री पर रेकॉर्ड किया गया। 16 शहरों में दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ें