ये बयानबाजी सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा राजनीतिक खेल भी नजर आ रहा है। राजस्थान की राजनीति में गरमाते चुनावी माहौल के बीच ये बयान कितने जायज हैं और ये राजनीतिक बहस को किस दिशा में ले जा रहे हैं, इसे समझना जरूरी हो गया है।
विवादित बयान और सियासी बवाल
कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने एक बयान में कहा कि “13 नवंबर के बाद कत्लेआम होगा।” इस तरह की भड़काऊ भाषा ने लोगों के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है। वहीं, पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपने बयान में “पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे” लगाए जाने का मुद्दा उठाया, जो राजनैतिक गलियारों में काफी हंगामा मचाने वाला साबित हुआ। इसके अलावा, कांग्रेस नेता हरीश मीणा ने विरोधियों को लेकर कहा कि “ये उठाई गिरे, भाड़े के लोग हैं।” यह टिप्पणी न केवल तीखी है, बल्कि इससे विरोधियों को निशाना बनाने का प्रयास भी झलकता है। वहीं आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने अपने बयान में कहा, “कुएं में डूबकर मर जाना,” जो सीधे-सीधे विरोधियों पर आक्रामक हमला था।
यह भी पढ़ें