script‘अब हरियाणा में खुलेगी मोहब्बत की दुकान’, टीकाराम जूली का बड़ा दावा, बोले- डबल इंजन का निकलेगा धुआं | rajasthan leader of opposition tikaram julie campaigning for haryana assembly elections targeted BJP | Patrika News
जयपुर

‘अब हरियाणा में खुलेगी मोहब्बत की दुकान’, टीकाराम जूली का बड़ा दावा, बोले- डबल इंजन का निकलेगा धुआं

Haryana Assembly Elections: राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पिछले कई दिनों से हरियाणा में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार का इस विधानसभा चुनाव में गिरना तय है।

जयपुरSep 25, 2024 / 10:13 am

Nirmal Pareek

Haryana Assembly Elections: राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली पिछले कई दिनों से हरियाणा के सियासी रण में उतरे हुए हैं। टीकाराम जूली जोर-शोर से चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सरकार का इस विधानसभा चुनाव में गिरना तय है। टीकाराम जूली कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं।

हरियाणा में भी खुलेगी मोहब्बत की दुकान- जूली

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर तीन दिन से दौरे कर रहे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि नफरत और हिंसा के बीच अब मोहब्बत की दुकान हरियाणा में खुलने वाली है। किसान और युवाओं का जोश कांग्रेस प्रत्याशियों की सफलता की कहानी लिखेगा। जूली मंगलवार को कोसली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। जूली ने कई गांवों में प्रचार कर वोट मांगे।
यह भी पढ़ें

सीपी जोशी ने ओम बिरला को लिखी चिट्ठी तो डोटासरा बोले- चमचागिरी करने की लगी होड़…राहुल गांधी से है ये कनेक्शन

उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले एक दशक से अन्याय और अत्याचार का बदला प्रदेश की जनता आगामी 5 अक्टूबर को ईवीएम का बटन दबा कर लेगी। भाजपा राज में आसमान छूती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। वे बुधवार को भी हरियाणा के चुनावी दौरे पर रहेंगे।

‘डबल इंजन की सरकार का निकलेगा धुआं’

वहीं, एक सभा में टीकाराम जूली ने कहा कि पूरे देश की निगाहें इस बार हरियाणा चुनाव पर टिकी हुई है इस बार हरियाणा की जनता डबल इंजन की सरकार का धुआं निकालने के लिए तैयार बैठी है। जूली बोले कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को प्रदेश की जनता काले झंडे दिखाकर आक्रोश प्रकट कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के किसान चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार करने के बयान दे रहे हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे।

यह भी पढ़ें

Rajasthan New Districts: ये 5 नए जिले हो सकते हैं रद्द, IPS ट्रांसफर लिस्ट के बाद मिले बड़े संकेत

Hindi News/ Jaipur / ‘अब हरियाणा में खुलेगी मोहब्बत की दुकान’, टीकाराम जूली का बड़ा दावा, बोले- डबल इंजन का निकलेगा धुआं

ट्रेंडिंग वीडियो