जयपुर

Good News : जयपुर से कुल्लू जाना हुआ आसान, सीधी हवाई सेवा शुरू, सिर्फ 2 दिन ही होगी संचालित

Good News : जयपुर से कुल्लू जाना हुआ आसान। सोमवार से जयपुर से कुल्लू-मनाली के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। यह फ्लाइट सप्ताह में सिर्फ 2 दिन ही संचालित होगी। इस का किराया टैक्सी से भी कम है। जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे।

जयपुरOct 15, 2024 / 12:39 pm

Sanjay Kumar Srivastava

File Phot

Good News : खुशखबर। अब जयपुर से कुल्लू-मनाली जाना आसान हो गया है। सिर्फ 1 घंटा 55 मिनट में जयपुर से कुल्लू-मनाली से आ-जा सकते हैं। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोमवार से कुल्लू-मनाली के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। इस हवाई उड़ान से अब राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार को भी काफी फायदा मिलेगा और सैलानियों को काफी कम कीमत में हवाई उड़ान का भी मजा मिलेगा।

जयपुर से 50 यात्री गए कुल्लू-मनाली

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सोमवार से कुल्लू-मनाली के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो गई है। पहले दिन 72 सीटर विमान से 21 यात्री कुल्लू से जयपुर आए, जबकि यहां से 50 यात्री कुल्लू के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार एयरपोर्ट पर यात्रियों का स्वागत किया गया। साथ ही फ्लाइट के जयपुर से रवाना होने से पहले पायलट व क्रू मैंबर्स के साथ केक भी काटा गया।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान के सरकारी कर्मचारी अब कर सकेंगे आसानी से विदेश यात्रा, नई गाइडलाइन जारी

फ्लाइट सप्ताह में 2 दिन होगी संचालित

यह फ्लाइट सप्ताह में 2 दिन सोमवार व बुधवार को संचालित होगी। जयपुर से यह फ्लाइट सुबह 8.20 बजे रवाना होकर सुबह 10.15 बजे कुल्लू पहुंचेगी। वापसी में कुल्लू से सुबह 10.35 बजे चलेगी और दोपहर 12.40 बजे जयपुर पहुंचेगी।

किराया है बहुत कम

कुल्लू-मनाली के भुंतर हवाई अड्डा से मात्र 2500 रुपए में सैलानी अब जयपुर का सफर पूरा कर पाएंगे। भुंतर हवाई अड्डा कुल्लू शहर से 11 किमी दूर स्थित है। गौरतलब है कि अलायंस एयर देश की एकमात्र सरकारी विमानन कंपनी है।
यह भी पढ़ें –

Video : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान में आज बारिश होगी या नहीं, जानें

Hindi News / Jaipur / Good News : जयपुर से कुल्लू जाना हुआ आसान, सीधी हवाई सेवा शुरू, सिर्फ 2 दिन ही होगी संचालित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.