रविवार के तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर भागों में भी कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। इसके अलावा मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में मानसून की विदाई का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, अभी भी राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते कुछ दिनों में राज्य में तापमान में उतार-चढ़ाव देखा गया है। कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है, जबकि कुछ इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार तीस सितंबर के बाद बारिश का दौर लगभग थम जाएगा। हांलाकि लोकल सिस्टम बनने के कारण पांच से सात अक्टूबर तक भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।