ट्रेन चले या नहीं…5 करोड़ मिलेंगे
ट्रेन का संचालन 2019 से पहले पर्यटन निगम के हाथों में था। कोरोना के बाद ट्रेन को ठेके पर दे दिया गया। शर्तों के मुताबिक ट्रेन का संचालन हो या नहीं हो लेकिन ठेका फर्म निगम को 5 करोड़ की राशि देगी। अब हालात ऐसे हैं कि ट्रेन को यात्री कम क्यों मिल रहे हैं या ट्रेन की ब्रांडिंग कैसे अच्छी हो इसे लेकर पर्यटन निगम को फिक्र नहीं है। यह भी पढ़ें – Rajasthan News : राजस्थान में 332.10 किमी सड़कों का होगा निर्माण, 196 करोड़ रुपए मंजूर