जयपुर

बारिश, ओले और अब कोहरा, नए साल पर कैसा रहेगा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर समेत पूरे राजस्थान का मौसम

New Year Mausam Update: बाहर से आने वाले पर्यटकों और राजस्थान के लोग… जो कि अलग-अलग शहर घुमना चाहते हैं, उनके लिए तीस दिसम्बर से लेकर एक जनवरी तक मौसम कैसा रहने वाला है।

जयपुरDec 29, 2024 / 08:32 am

JAYANT SHARMA

New Year Weather Update: नया साल आने वाला है और इससे पहले मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। भयंकर बारिश के साथ ही ओलों ने कई शहरों में तबाही मचा दी है। अब ये दोनो काबू हुए हैं तो अब कोहरा छाने लगा है। आधे से ज्यादा राजस्थान कोहरे की चपेट में है और इसी कारण से सवेरे और रात में वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ रही है। सबसे बड़ी बात ये है कि आखिर नया साल पर मौसम कैसा रहने वाला है। बाहर से आने वाले पर्यटकों और राजस्थान के लोग… जो कि अलग-अलग शहर घुमना चाहते हैं, उनके लिए तीस दिसम्बर से लेकर एक जनवरी तक मौसम कैसा रहने वाला है।
30 दिसम्बर को कैसा रहेगा मौसम
दरअसल मौसम विभाग के अनुसार आने वाला पूरा सप्ताह अब तेज सर्दी और कोहरे की चपेट में रहने वाला है। मौसम विभाग ने तीस दिसम्बर के लिए गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, बांरा, बूंदी, झालावाड़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर, पाली, सिरोही और डूंगरपुर शहर में मौसम तेज सर्दी वाला रहेगा और साथ ही कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
31 दिसम्बर को कैसा रहेगा मौसम
बात अब 31 दिसम्बर के मौसम की करें तो मौसम विभाग ने साल के आखिरी दिन के लिए भी आधे से ज्यादा राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन शहरों में गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, नागौर, भीलवाड़ा, कोटा, बांरा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, पाली और डूंगरपुर शामिल है। इन तमाम शहरों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है। कोहरे का यह अलर्ट वाहन चालकों के लिए गंभीर स्थित बना रहा है। हादसों से बचना और धीरे वाहना चलाना जरूरी है।
1 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो एक जनवरी यानी नए साल के पहले दिन भी राजस्थान के अधिमतर हिस्से में कोहरा छाया रहेगा। साथ ही तेज सर्दी भी परेशान करेगी। बर्फीली हवाओं के कारण भी परेशानी बढ़ेगी। यही कारण है कि राजस्थान सरकार ने स्कूलों का अवकाश पांच जनवरी तक कर दिया है। हालांकि कई निजी स्कूल बच्चों को एक जनवरी को बुलाने की तैयारी कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / बारिश, ओले और अब कोहरा, नए साल पर कैसा रहेगा जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर समेत पूरे राजस्थान का मौसम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.