
Good news बेरोजगारों के लिए , सरकार देगी रोजगार मेगा जॉब फेयर
जयपुर। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में मेगा जॉब फेयर होने जा रहा है। इस जॉब फेयर के तहत 20हजार से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा। विभाग 19 से 21 मार्च तक इस फेयर का आयोजन करेगा। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने इस फेयर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
कॉलेजों को दिए निर्देश
आयुक्तालय ने सभी कॉलेजों को भी निर्देश दिए हैं कि वह इस फेयर में भाग लेने के लिए अपने विद्यार्थियों को मोटिवेट करें। इस फेयर में तकरीबन 400 बड़ी कम्पनियां भाग लेंगी जो युवाओं को विभिन्न सेक्टर में रोजगार उपलब्ध करवाएंगी। फेयर में भाग लेेने के लिए युवाओं को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व भी राजधानी जयपुर के बिड़ला सभागार में इसी प्रकार जॉब फेयर का आयोजन किया गया था, जिसे अच्छी सफलता मिली थी, उस फेयर में 20 हजार से अधिक युवाओं का चयन किया गया था, ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार भी 20 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। इस फेयर के लिए युवाओं को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता निर्धारित
फेयर में भाग लेने के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु की सीमा नहीं है। वहीं शैक्षणिक योग्यता में 10वीं,12वीं, डिप्लोमा, आईटीआई, स्नातक, अनुभवी पोस्ट ग्रेजुएट या अन्य किसी भी प्रकार की डिग्री धारक आवेदन कर सकेंगे।
चयन के लिए होगा साक्षात्कार
कम्पनियों में रिक्त वैकेंसी के लिए युवाओं का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे कर सकेंगे आवेदन
मेगा जॉब फेयर की ऑफिशियल वेबसाइट https://itjobfair.rajasthan.gov.in पर जाना होगा
अब आपको आई एम जॉब सीकर ऑप्शन का चयन करना होगा।
इसके बाद रजिस्टर एज कैंडीकेड का ऑप्शन नजर आएगा, उसका चयन करना होगा।
इसके बाद आवेदन पत्र खुल जाएगा जिसमें पूछी गई सभी जानकारी और आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी भरनी होगी।
सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
आवेदन का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं।
Published on:
27 Feb 2023 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
