scriptVIDEO : ‘भगवाधारी’ MLA को रास्ते में मिला चप्पल, पतीला, झाड़ू पहना अजीब शख्स, देखें फ़िर क्या हुआ? | Rajasthan Jaipur Hawa Mahal BJP MLA Balmukund Acharya viral video | Patrika News
जयपुर

VIDEO : ‘भगवाधारी’ MLA को रास्ते में मिला चप्पल, पतीला, झाड़ू पहना अजीब शख्स, देखें फ़िर क्या हुआ?

VIDEO : सिर पर चप्पल, गले में पतीला, पीछे झाड़ू… अजीब शख्स को देख ‘भगवाधारी’ MLA ने ये क्या किया?

जयपुरDec 22, 2023 / 12:12 pm

Nakul Devarshi

Rajasthan Jaipur Hawa Mahal BJP MLA Balmukund Acharya viral video

जयपुर की हवामहल सीट से पहली बार विधायक बनकर राजस्थान विधानसभा पहुंचे बालमुकुन्दाचार्य लगातार चर्चा में बने हुए हैं। चुनाव जीतने के बाद चाहे सड़क किनारे नॉन-वेज दुकानों पर सख्ती दिखाने की बात हो या विधायक पद की शपथ लेने से पहले अपने साथ गदा लेकर विधानसभा पहुंचने की बात हो, इन विधायक ने हर बार सुर्खियां बटोरीं। इनके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे हैं।

 

विधायक बालमुकुंदाचार्य अब एक नए ‘स्टंट’ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, ये ताज़ा घटनाक्रम गुरुवार को तब हुआ जब एक शख्स अजीब सी परिस्थिति में विधानसभा के बाहर पहुंच गया। उसने सिर पर चप्पल पर बांध रखी थी, गले में पतीला लटका रखा और पीछे की तरफ झाड़ू बांध रखी थी।

 

यह शख्स गेट की तरफ बढ़ रहा था। इसी दौरान विधायक बालमुकुंदाचार्य ने अपनी गाड़ी रुकवाई और उसे इस अवस्था में देख बातचीत की। फिर खुद गाड़ी से उतरे और उसके सिर से चप्पल हटाई और पतीले की रस्सी खोली।

 

शख्स की आप बीती सुनी और कहा कि चिंता मत करो सब कुछ ठीक होगा। फिर उसे दुपट्टा ओढ़ाकर वहां जाने के लिए कहा। पुलिसकर्मी शख्स को वहां से ले गए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8qsjuc

Hindi News / Jaipur / VIDEO : ‘भगवाधारी’ MLA को रास्ते में मिला चप्पल, पतीला, झाड़ू पहना अजीब शख्स, देखें फ़िर क्या हुआ?

ट्रेंडिंग वीडियो