विधायक बालमुकुंदाचार्य अब एक नए ‘स्टंट’ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, ये ताज़ा घटनाक्रम गुरुवार को तब हुआ जब एक शख्स अजीब सी परिस्थिति में विधानसभा के बाहर पहुंच गया। उसने सिर पर चप्पल पर बांध रखी थी, गले में पतीला लटका रखा और पीछे की तरफ झाड़ू बांध रखी थी।
यह शख्स गेट की तरफ बढ़ रहा था। इसी दौरान विधायक बालमुकुंदाचार्य ने अपनी गाड़ी रुकवाई और उसे इस अवस्था में देख बातचीत की। फिर खुद गाड़ी से उतरे और उसके सिर से चप्पल हटाई और पतीले की रस्सी खोली।
शख्स की आप बीती सुनी और कहा कि चिंता मत करो सब कुछ ठीक होगा। फिर उसे दुपट्टा ओढ़ाकर वहां जाने के लिए कहा। पुलिसकर्मी शख्स को वहां से ले गए।