कुसुम योजना से बन गए बिजली उत्पादक
आरती डोगरा ने यहां सोलर पावर जनरेटर ओरियंटल सेल्स कॉर्पोरेशन की करीब 8 बीघा भूमि पर स्थापित 2.30 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र को देखा। इस जनरेटर की ऑनर नीलू गुप्ता एवम उनके परिजनों ने बताया कि कुसुम योजना का लाभ उठाकर वे आज बिजली उत्पादक बन गए हैं और ग्रिड के माध्यम से निगम को
बिजली बेचकर लाभ भी कमा रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Video : क्या अजमेर डूब जाएगा! भारी बारिश का है अलर्ट टोंक-सीकर में सोलर प्लांट लगाने की योजना
नीलू गुप्ता एवम उनके परिजनों ने बताया कि इस संयंत्र को स्थापित करने में उन्हें बैंक से आसानी से ऋण मिल गया और सरकार से लागत का 30 प्रतिशत अनुदान का लाभ भी मिलेगा। इस संयंत्र के माध्यम से इसी साल मई माह में उन्होंने औसतन 5750 यूनिट प्रति दिन तथा पीक टाइम में 30 अप्रेल को 7137 यूनिट बिजली उत्पन्न की। आने वाले समय में टोंक तथा सीकर में भी अनुपजाऊ जमीन पर और सोलर प्लांट लगाने की उनकी योजना है।