जयपुर

पतियों पर ऐसा केस कर करोड़पति बन गई… इंजीनियर, ज्वेलर, बिजनेस मैन किसी को नहीं छोड़ा, लिस्ट में इतने नाम

Jaipur : शादी के कुछ महीनों बाद वह घरवालों का विश्वास जीतकर उनके कीमती सामान और पैसे लेकर गायब हो जाती थी।

जयपुरDec 22, 2024 / 12:00 pm

JAYANT SHARMA

Looteri Dulhan: जयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में लूटेरी दुल्हन सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की को देहरादून से गिरफ्तार किया है। सीमा पर अमीर व्यक्तियों से शादी कर उन्हें ब्लैकमेल करने और उनके परिवारों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाने का आरोप है। सीमा अब तक कई लोगों को निशाना बना चुकी है और लाखों रुपये और कीमती गहने हड़प चुकी है।
मोबाइल एप पर खोजती थी अमीर शिकार

पुलिस के मुताबिकए सीमा अग्रवाल जीवन साथी डॉट कॉम जैसे शादी के मोबाइल एप्लिकेशन पर विधुर और तलाकशुदा अमीर पुरुषों की तलाश करती थी। पहले वह उनकी निजी जानकारी जुटाती, फिर उनसे शादी करती। शादी के कुछ महीनों बाद वह घरवालों का विश्वास जीतकर उनके कीमती सामान और पैसे लेकर गायब हो जाती थी।
ताजा मामला जयपुर का

जयपुर के झोटवाड़ा निवासी एक ज्वेलर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनकी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने शादी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन किया। वहां उनकी मुलाकात सीमा अग्रवाल से हुई और दोनों ने फरवरी 2023 में शादी कर ली। शादी के कुछ ही महीनों बाद 28 जुलाई 2024 को, सीमा घर से करीब 25.30 लाख रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गई। इसके बाद सीमा ने ज्वेलर और उनके परिवार पर अप्राकृतिक मैथुन और अन्य गंभीर आरोप लगाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पहले भी कई वारदातों को दिया अंजाम

पुलिस जांच में पता चला है कि सीमा ने 2013 में आगरा के एक व्यापारी से शादी की थी। कुछ दिनों बाद उसने प्रताड़ना का केस दर्ज करवाकर 75 लाख रुपये वसूले। 2017 में उसने गुरुग्राम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से शादी की और उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया। इस केस में उसने 10 लाख रुपये ऐंठे। जयपुर पुलिस ने देहरादून में छापा मारकर सीमा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सीमा ने माना कि वह अमीर और प्रतिष्ठित परिवारों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाती थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।
सीमा अग्रवाल के खिलाफ धारा 420, 379, और 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सीमा पहले भी कई लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है। उसके इस गिरोह में और लोगों के शामिल होने की संभावना है। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Jaipur / पतियों पर ऐसा केस कर करोड़पति बन गई… इंजीनियर, ज्वेलर, बिजनेस मैन किसी को नहीं छोड़ा, लिस्ट में इतने नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.