अलवर-भिवाड़ी में 10 उद्योग बंद करवाए अलवर सहित एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान ग्रेप का चौथा चरण लागू किया गया। यहां प्रदूषण नियंत्रण मंडल की टीम ने स्वच्छ ईंधन से नहीं चल रहे 10 से 12 उद्योगों को बंद कराया। वहीं भिवाड़ी में सात इकाइयों का कनेक्शन कटवा कर उत्पादन रुकवाया गया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के जिले में 200 करोड़ रुपए व भिवाड़ी में 514 करोड़ के निर्माण कार्यों पर ब्रेक लगा है।
8 नवंबर से राहत मिलने की संभावना
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 8 नवंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से उत्तर पश्चिमी राजस्थान पर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनेगा। इसके असर से हवा के पैटर्न में बदलाव होगा। बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी भी संभव है। मौसम में बदलाव से प्रदूषण से भी राहत मिलेगी।
स्वास्थ्य पर असर
अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ.वीरेन्द्र सिंह के अनुसार इस तरह के प्रदूषण से अस्थमा और सीओपीडी के मरीजों की परेशानियां बढ़ जाती है। यह प्रदूषण लगातार रहता है तो इनके नए मरीज भी सामने आने लगते हैं। इनके माइक्रोन फेफड़ों और रक्त में चले जाते हैं। आंखों में जलन, खुजली, जुकाम, नाक में परेशानी जैसी समस्याएं भी इसके कारण होती है। इससे बचने के लिए वाहन चलाते समय और घर से बाहर जाने पर आंख, नाक और मुंह का ढककर निकलना चाहिए।