1281 रुपए में जयपुर-दिल्ली का करें हवाई सफर
जयपुर दिल्ली का वंदेभारत ट्रेन के एक्जीक्यूटिव कोच का प्रति यात्री टिकट 1640 रुपए का है। इसी तरह अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन में भी इस श्रेणी के कोच में सफर करने के लिए 1590 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं जबकि अलायंस एयरलाइन महज 1281 रुपए में जयपुर से दिल्ली का हवाई सफर करवा रही है। इस रूट पर दूसरी एयरलाइंस ने भी किराए में भी 15 फीसदी तक कमी दर्ज हुई है। जयपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस ट्रेन से फर्स्ट एसी कोच में जयपुर से मुंबई जाने पर 3840 रुपए तो जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन में इस कोच का किराया 3545 रुपए है, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस से जयपुर से मुंबई की टिकट महज 3328 रुपए में ही बुक हो रही है। इन दिनों ऐसा कई रूट्स पर देखा जा रहा है।इस माह के अंत या July माह के पहले सप्ताह तक ही रहेगा जारी
इस संबंध में एक एयरलाइन के प्रतिनिधि का कहना है कि इन दिनों कई शहरों के लिए हवाई किराया 15 से 20 फीसदी तक सस्ता हुआ है। देखा जाए तो, ऑल ओवर किराया 15 फीसदी तक कम हुआ है, लेकिन जिन रूट पर फ्लाइट ज्यादा है, उन पर 20 फीसदी तक राहत मिली है। हालांकि यह राहत लंबे समय तक नहीं जारी नहीं रहेगी, लेकिन इस माह के अंत तक या अगले माह के पहले सप्ताह तक जारी रह सकती है। यह भी पढ़ें – Rajasthan Electricity Crisis : राजस्थान में बिजली संकट, आज से उद्योगों में 7 घंटे होगी कटौती