जयपुर

Holiday : 7 अगस्त को रहेगा आधे दिन का अवकाश, आदेश जारी

Holiday : तीज के अवसर पर जयपुर शहर में आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। आदेश जारी कर दिया गया है। 7 अगस्त को तीज के त्योहार के दिन जयपुर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों में आधे दिन का अवकाश रहेगा।

जयपुरAug 05, 2024 / 03:52 pm

Sanjay Kumar Srivastava

तीज की सवारी का होगा लाइव प्रसारण (File photo)

Holiday : राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर शहर में तीज मेले पर राजस्थान सरकार ने आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। 7 अगस्त को तीज के त्योहार के दिन जयपुर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों, राजकीय उपक्रमों, शिक्षण संस्थानों में आधे दिन का अवकाश रहेगा। जयपुर में तीज की सवारी पूरी दुनिया में मशहूर हैं। इस बार जयपुर में 7 अगस्त को तीज मनाया जाएगा। 6 अगस्त को तीज माता का सिंजारा मनाया जा रहा है।

जयपुर में 7 अगस्त को मनाया जाएगा तीज महोत्सव

छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध धार्मिक नगरी जयपुर में 7 अगस्त को हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। तीज के त्योहार पर जनानी ड्योढ़ी से 7 और 8 अगस्त को परंपरागत शाही लवाजमे के साथ तीज की सवारी निकलेगी। सवारी त्रिपोलिया गेट से निकलकर त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेगी। तीज की सवारी के दौरान 150 कलाकार राजस्थानी लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे। इस बार सवारी से पहले ही छोटी चौपड़ और तालकटोरे की पाल लोक नृत्य शुरू हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें –

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, कारवाले लगाएंगे 10 पौधे, पेट्रोल पम्प-गैस एजेन्सी मालिक को भी मिला है बड़ा टारगेट

तीज की सवारी का होगा लाइव प्रसारण

उप निदेशक पर्यटन उपेन्द्र सिंह शेखावत के अनुसार इस बार तीज की सवारी को लेकर खास तैयारी की गई है। पहली बार पर्यटन विभाग के सोशल प्लेटफार्म पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिससे देश और विदेश में घर बैठे लोग भी इसे देख सकेंगे। जयपुर शहर में कुछ जगहों पर एलईडी स्क्रीन पर भी सवारी दिखाने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : अब सरकारी स्कूलों में अफसर लेंगे क्लास, जानें क्यों

Hindi News / Jaipur / Holiday : 7 अगस्त को रहेगा आधे दिन का अवकाश, आदेश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.