जयपुर

दो दिन बाद सेवानिवृत हो रहे राजस्थान के जेल डीजी… इन अफसरों में से हो सकता है विभाग का अगला मुखिया

इस बारे में सरकार को पहले ही सूचित कर दिया था, उसके बाद भी जेल के लिए अफसर की नियुक्ति नहीं हो सकी है।

जयपुरJun 28, 2021 / 11:57 am

JAYANT SHARMA

,,

जयपुर
राजीव दासोत, वर्तमान जेल डीजी राजस्थान हैं जो दो दिन बाद यानि बुधवार को रिटायर हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि जेल में उनकी विदाई समारोह की तैयारी भी शुरु कर दी गई है और रस्सी से उनका कार खींचने वाली सेरेमनी के लिए भी काम शुरु कर दिया गया है। लेकिन इस बीच सरकार की ओर से अभी तक जेल विभाग को नया मुखिया नहीं मिला है। हांलाकि गृह विभाग ने इस बारे में सरकार को पहले ही सूचित कर दिया था, उसके बाद भी जेल के लिए अफसर की नियुक्ति नहीं हो सकी है।
दो सीनियर अफसर कतार में, दो और रास्ते भी सरकार के पास
दरअसल दासोत के बाद डीजी स्तर के दो अफसर सरकार के पास हैं जो इस पद के लिए फीट बैठते हैं सीरियरटी के हिसाब से। इनमें बीएल सोनी और यू आर साहू शामिल हैं। लेकिन दोनो ही अफसरों को पहले ही बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। यही कारण है कि सरकार और रास्तों पर भी विचार कर सकती है।
गृह विभाग के अफसरों की मानें तो सरकार अन्य विकल्प पर फिलहाल काम कर रही है। संभव है कि जेल के ही किसी सीनियर अफसर को कुछ दिन के लिए डीजी कार्य की भी जिम्मेदारी सौंप दी जाए या फिर पुलिस मुख्यालय के ही किसी अफसर को जेल का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सके। वर्तमान में तैनात राजीव दासोत का कार्यकाल फिलहाल सरकार ने नहीं बढ़ाया है।

Hindi News / Jaipur / दो दिन बाद सेवानिवृत हो रहे राजस्थान के जेल डीजी… इन अफसरों में से हो सकता है विभाग का अगला मुखिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.