दो सीनियर अफसर कतार में, दो और रास्ते भी सरकार के पास
दरअसल दासोत के बाद डीजी स्तर के दो अफसर सरकार के पास हैं जो इस पद के लिए फीट बैठते हैं सीरियरटी के हिसाब से। इनमें बीएल सोनी और यू आर साहू शामिल हैं। लेकिन दोनो ही अफसरों को पहले ही बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। यही कारण है कि सरकार और रास्तों पर भी विचार कर सकती है।
दरअसल दासोत के बाद डीजी स्तर के दो अफसर सरकार के पास हैं जो इस पद के लिए फीट बैठते हैं सीरियरटी के हिसाब से। इनमें बीएल सोनी और यू आर साहू शामिल हैं। लेकिन दोनो ही अफसरों को पहले ही बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। यही कारण है कि सरकार और रास्तों पर भी विचार कर सकती है।
गृह विभाग के अफसरों की मानें तो सरकार अन्य विकल्प पर फिलहाल काम कर रही है। संभव है कि जेल के ही किसी सीनियर अफसर को कुछ दिन के लिए डीजी कार्य की भी जिम्मेदारी सौंप दी जाए या फिर पुलिस मुख्यालय के ही किसी अफसर को जेल का अतिरिक्त प्रभार दिया जा सके। वर्तमान में तैनात राजीव दासोत का कार्यकाल फिलहाल सरकार ने नहीं बढ़ाया है।