21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के हालात शिक्षा के क्षेत्र में बेहद बदतर: देवनानी

राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जन आक्रोश यात्रा को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में वासुदेव देवनानी ने कि शिक्षा के क्षेत्र में आज राजस्थान की स्थिति बहुत ही बदतर हो चुकी है। युवाओं में उच्च शिक्षा श्रेणी में 50 प्रतिशत पद खाली होने को लेकर बहुत ही जबरदस्त आक्रोश है।

less than 1 minute read
Google source verification
864353-78642-kvgdbpebcl-1515476866.jpg

राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार से युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाया। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जन आक्रोश यात्रा को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता में वासुदेव देवनानी ने कि शिक्षा के क्षेत्र में आज राजस्थान की स्थिति बहुत ही बदतर हो चुकी है। युवाओं में उच्च शिक्षा श्रेणी में 50 प्रतिशत पद खाली होने को लेकर बहुत ही जबरदस्त आक्रोश है।

विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी परेशान हैं। प्रदेश के 476 सरकारी कॉलेजों में से प्रिंसिपल के 386 पद खाली हैं एवं गेस्ट फेकल्टी लेकर काम चलाया जा रहा है। नए कॉलेज खोलने को लेकर सिर्फ वाहवाही लूटने का कार्य किया है। बड़ी-बड़ी घोषणाए की, लेकिन धरातल पर सब शून्य है। देवनानी ने कहा कि आज प्रदेश में 27 कॉलेजों में लाईब्रेरियन के पद खाली पड़े हैं।

कांग्रेस सरकार ने बंद कर दी योजनाएं
उन्होंने कहा कि रीट की चीट में मामले में आरपीएससी चेयरमैन ने साफ कहा था कि बिना राजनीतिक सांठगाठ के पेपर लीक होना संभव नहीं हो सकता। भाजपा सरकार ने सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए अन्नपूर्णा दुग्ध योजना शुरू की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने इसे बंद कर दिया। चुनाव के समय सीएम बाल गोपाल योजना के नाम से शुरू किया। देवनानी ने प्रतियोगी परीक्षा सहित कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को विफल बताया।