पहले पर दिल्ली, तीसरे पर पंजाब है
पियर्सन ग्लोबल इंग्लिश प्रोफिशियंसी रिपोर्ट के अनुसार अंग्रेजी बोलने के मामले में देश में दिल्ली अव्वल है। दिल्ली का स्कोर 63 है। 58 स्कोर के साथ पंजाब तीसरे स्थान पर है। जारी आंकड़े बताते हैं कि ये राज्य अंग्रेजी भाषा में उच्च स्तर की दक्षता प्राप्त कर चुके हैं। यह भी पढ़ें