जनवरी से अप्रैल माह के आंकडे देखें तो टॉप-10 वेबसाइट में दो गंदी वेबसाइट है। सेमरश के अनुसार टॉप-10 में शामिल दो अश्लील वेबसाइट पर भारत से हर माह 100 करोड़ से ज्यादा विजिट हो रहे हैं। जो पूरी दुनिया के ट्रैफिक का 60% से ज्यादा है। वेबसाइट का समय औसतन 10 मिनट है।
वहीं एनसीआरबी के सायबर टिप लाइन रिकॉर्ड के अनुसार राजस्थान में हर माह 20 हजार से ज्यादा बच्चों के अश्लील वीडियो शेयर कर देखे जा रहे हैं। लेकिन मात्र 0.20% मामलों में ही केस दर्ज हो रहा है।
राजस्थान में इतने लोगों ने देखी अश्लील वीडियो
अमेरिका का एनजीओ (एनसीएमईसी) सॉफ्टवेयर से सोशल मीडिया पर बच्चों के अश्लील वीडियो पर निगरानी रखता है। जो कंट्री वाइज रिपोर्ट भेजती है। भारत में ये रिपोर्ट नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के पास आती है। इसके अनुसार पिछले 14 माह में राजस्थान को 271533 रिपोर्ट मिली है।
107 अश्लील वेबसाइट कराई बंद
राजस्थान के सायबर क्राइम डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मुख्यालय सहित सभी जिलों में कार्यरत सायबर सेल इंटरनेट पेट्रोलिंग कर अश्लील कंटेंट पर निगरानी रखती है। अब तक 107 बंद करवाई।