जयपुर

Rajasthan News : राजस्थान से सटे INDO-PAK Border पर फिर बढ़ने लगी ‘नापाक’ हरकत, जानें क्या है सबसे बड़ी चुनौती?

Rajasthan News : सर्दियां शुरू होने के साथ ही भारत पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की अलर्टनेस बढ़ी हुई है। बीएसएफ, राजस्थान इंटेलिजेंस व पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच के जवान इन सरहदी इलाकों में पैनी नज़र लगे हुए हैं।

जयपुरNov 30, 2023 / 01:43 pm

Nakul Devarshi

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए राजस्थान की सीमा पर लगातार मादक पदार्थ हेरोइन भेजे जाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। बीएसएफ, राजस्थान इंटेलिजेंस व पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच ने कई बार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई हेरोइन बरामद की है। हालांकि पंजाब के तस्कर पाकिस्तान के तस्करों से राजस्थान की सीमा में मादक पदार्थ मंगवाते हैं, ताकि राजस्थान सीमा क्षेत्र में दूर-दूर तक सुनसान होने पर आसानी से मादक पदार्थ को गंतव्य तक ले जा सकें। कई बार बीएसएफ ने ड्रोन को मार गिराया है और कई बार गश्त के दौरान भारी मात्रा में ड्रोन से राजस्थान सीमा में फेंका गया मादक पदार्थ को जब्त किया है।

 

हाल ही क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया था कि मादक पदार्थ तस्कर सीमा क्षेत्र में रहने वाले लोगों को लालच देकर पाकिस्तान से ड्रोन से गिराई जाने वाली हेरोइन को छिपाने के लिए काम में ले रहे थे। ताकि बाद में सुरक्षा एजेन्सियों की नजर से बचकर हेरोइन यहां से ले जा सके। अब सर्दियों में कोहरा बढऩे के साथ तस्करी बढऩे की आशंका जताई गई है।

 

करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद

राजस्थान पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच, बीएसएफ और सीमावर्ती जिलों की पुलिस ने अब तक करोड़ों रुपए कीमत की हेरोइन बरामद की है। हालांकि अभी तक सुरक्षा एजेंसियों ने छोटे तस्करों को पकड़ा, लेकिन बड़े तस्कर पकड़ में नहीं आए। इसके चलते पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए लगातार मादक पदार्थ भारतीय सीमा में मंगवाया जा रहा है।

 

ड्रोन हेरोइन फेंक कर निकल गया

श्रीकरणपुर में पाकिस्तान से 28 जून 2022 को भारतीय सीमा में ड्रोन भेजा गया। बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की तो ड्रोन पाकिस्तान सीमा में लौट गया। लेकिन सर्च के दौरान पता चला कि ड्रोन से दो किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। हेरोइन की कीमत 10 करोड़ रु बताई गई थी।

 

11 करोड़ रुपए कीमत की हेरोइन व ड्रोन बरामद

श्री करणपुर (श्री गंगानगर) गांव के निकट गत 14 अक्टूबर को पाकिस्तानी ड्रोन से दो किलो एक सौ बीस ग्राम हेरोइन पटकी गई। बीएसएफ ने सर्च में हेरोइन व ड्रोन बरामद किया। हेरोइन की कीमत 11 करोड़ रुपए बताई गई थी।

 

3 किलो 700 ग्राम हेरोइन मिली

अनूपगढ़ श्रीगंगानगर भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान तस्करों ने 3 अक्टूबर 2022 को भारतीय सीमा में ड्रोन भेजा। बीएसएफ ने ड्रोन को खदेड़ दिया था। लेकिन ड्रोन एक खेत में 3 किलो 700 ग्राम हेरोइन के पैकेट पटक कर चला गया था।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : राजस्थान से सटे INDO-PAK Border पर फिर बढ़ने लगी ‘नापाक’ हरकत, जानें क्या है सबसे बड़ी चुनौती?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.