पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने व मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। कोटा, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर 12-13 सितंबर को भी जारी रहने की संभावना है।
इधर, बुधवार को भी पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश धौलपुर में हुई। धौलपुर के राजाखेड़ा में पांच इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है। भारी बारिश के बाद लोगों के घरों में पानी घुस गया। हाल ये था कि लोग घरों में कैद होकर रह गए। धौलपुर शहर में 71 और झालावाड़ के अकलेरा में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
अजमेर और धौलपुर में स्कूलों की छुट्टी
तेज बरसात और बाढ़ की सम्भावना को देखते हुए अजमेर जिले के विद्यालयों में गुरुवार को अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि मौसम विभाग ने जिले के लिए भारी बारिश एवं बाढ़ की सम्भावना का अलर्ट जारी किया है। विद्यार्थियों को अनहोनी घटना से बचाने के लिए जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में सोमवार को अवकाश रहेगा। अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ को यथावत जाना होगा। वहीं धौलपुर में तेज बारिश को देखते हुए जिला कलक्टर ने जिले में आगामी आदेश तक कक्षा एक से बारह तक कक्षाओं की छुट्टी कर दी है। यह भी पढ़ें