
Weather forecast : जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही राजस्थान में शुक्रवार से भीषण गर्मी शुरू हो गई। हवा में नमी बरकरार रहने से उमस का मौसम बन गया। लोग दिनभर पसीना-पसीना होते रहे। जोधपुर में पारा 42 डिग्री, जैसलमेर में 43 और बाड़मेर में 44 डिग्री के समीप आ गया। तापमान में एक ही दिन में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी ने लोगों को बेहाल सा कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार और रविवार को भी तेज गर्मी रहेगी। वहीं 21 से 22 मई से एक नया आंधी, बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
22 से सक्रिय होगा नया विक्षोभ
मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 21 मई तक अधिकांश जगहों पर मौसम शुष्क रहेगा। तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियल की बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर-बीकानेर संभाग में आगामी दो-तीन दिन तेज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। बार-बार मौसम में हो रहे बदलाव से लोगों को भी परेशानी हो रही है। 21-22 मई को एक और नए विक्षोम के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में आंधी और बारिश के दौर की शुरुआत होने की संभावना है। 23-24 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां उत्तरी भागों में जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मई के आखिरी सप्ताह में आंधी बारिश की गतिविधियों में होने तथा तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें : हीट वेव की चपेट में राजस्थान, भट्टी की तरह तप रहा प्रदेश
इन स्थानों पर पारा 40 डिग्री से अधिक
भीलवाड़ा---41.3
टोंक-------42.6
झुंझुनूं----44.9
कोटा----42.6
चित्तौड़गढ़---41.1
बाड़मेर---43.9
जैसलमेर---43
जोधपुर---41.8
बीकानेर---42.3
चूरू-----41.5
धौलपुर--41.0
डूंगरपुर---41.4
जालोर----42.4
सवाईमाधोपुर--41.8
Published on:
19 May 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
