जयपुर

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बड़ा अपडेट, 3 घंटे में होने वाली है इन जिलों में बारिश

Rajasthan Weather Update : मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। आसमान में बादल छाने के साथ ही गरज चमक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।

जयपुरMay 21, 2023 / 05:53 pm

Navneet Sharma

Weather :जोधपुर जिले में अंधड़ से धराशायी हुए कई पेड़, उड़े टीन-शेड

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जारी है। प्रदेश में कई जगह तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। हालांकि मौसम विभाग ने कुछ घंटों में ही फिर से छह जिलों में बदलाव की संभावना जताई है। मौसम विभाग के हिसाब से कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, उदयपुर, राजसमंद और झालावाड़ में तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है।


मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में मौसम इसी तरह का बना रहेगा। मौसम में हो रहे बदलाव का ज्यादा असर 22 मई सोमवार ज्यादा देखने को मिलेगा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में गिरावट भी देखी जाएगी। मौसम केंद्र जयपुर IMD ने सोमवार शाम को चेतावनी जारी की है, आज होने वाले मौसम में बदलाव का सोमवार से इसका असर देखने को मिलेगा। जिसमें बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और राजसमंद जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली समेत अचानक तेज हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

हरिद्वार से अंतिम क्रिया कर लौट रहे परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत


पेड़ों के नीचे शरण ना लें
मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण ना लें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। आसमान में बादल छाने के साथ ही गरज चमक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव नजर आने वाला है। इसके साथ ही बुधवार से तापमान 5 से 7 फीसद की गिरावट रिकॉर्ड किए जाने के साथ ही बारिश देखी जाएगी।

यह भी पढ़ें

‘Pilot’ को लेकर Randhawa का बड़ा बयान, ‘Congress किसी को नहीं निकालती है’

बारिश का यलो अलर्ट
जिन क्षेत्रों में मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इसमें कोटा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, बारां, उदयपुर, राजसमंद और झालावाड़ में तेज हवाओं के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा अलवर के अलावा भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में भी हल्की बारिश के साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। राजधानी जयपुर में 26 मई तक पश्चिमी विक्षोभ का असर और बदल छाने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं 21 और 22 मई को तापमान 43 डिग्री तक देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें

CM Ashok Gehlot Big Gift: इन 40 गांव-ढाणियों के लोगों को मिलेगा फायदा…!

23 से 28 मई तक मौसम रहेगा कूल-कूल
उत्तरी भागों बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। 23 मई से आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से तीव्रर्जन, आंधी तेज हवाएं तथा हल्की बारिश की संभावना है। 25-28 मई को भी आंधी बारिश की गतिविधियां राज्य में जारी रहने तथा तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update : राजस्थान में भीषण गर्मी के बीच बड़ा अपडेट, 3 घंटे में होने वाली है इन जिलों में बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.