scriptRajasthan IMD Alert : राजस्थान के इन जिलों में दो घंटे के अंदर होगी बारिश, गिरेंगे ओले, आइएमडी ने जारी किया ऑरेंज Alert | Rajasthan IMD Alert There will be rain and hail in these districts of Rajasthan within two hours IMD has issued an Orange Alert | Patrika News
जयपुर

Rajasthan IMD Alert : राजस्थान के इन जिलों में दो घंटे के अंदर होगी बारिश, गिरेंगे ओले, आइएमडी ने जारी किया ऑरेंज Alert

Rajasthan Today Weather : राजस्थान में नौतपा के बाद से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है। ऐसे में कभी बारिश तो कभी तेज धूप का सामना करना पड़ा रहा है।

जयपुरJun 07, 2024 / 02:41 pm

Supriya Rani

IMD Orange Alert : राजस्थान में नौतपा के बाद से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख रहा है। ऐसे में कभी बारिश तो कभी तेज धूप का सामना करना पड़ा रहा है। अब मौसम विभाग ने एक नया ऑरेंज अलर्ट जारी कर बारिश होने की सूचना दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 2-3 घंटे के भीतर राजस्थान के की जिलों में अंधड़- के साथ बारिश व ओले भी गिरने की संभावना बेहद प्रबल है।

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग नवे ट्वीट कर सूचना दी कि राजस्थान के नागौर, चूरू, सीकर व आसपास के कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। साथ ही की जगहों पर ओले गिरने की बी प्रबल संभावना है। इन तीन जिलों के लिए आगामी 2 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की गति 30-50 KMPH दर्ज की जा सकती है।

यहां 3-4 दिन अंधड़ के साथ तेज बारिश

मौसम विभाग ने नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से चौबीस घंटे में सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिले सहित आधा दर्जन जिलों में मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं आंधी, ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7-9 जून के दौरान तेज मेघगर्जन, आंधी व हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली चमकने तेज हवाएं व कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan IMD Alert : राजस्थान के इन जिलों में दो घंटे के अंदर होगी बारिश, गिरेंगे ओले, आइएमडी ने जारी किया ऑरेंज Alert

ट्रेंडिंग वीडियो