इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग नवे ट्वीट कर सूचना दी कि राजस्थान के नागौर, चूरू, सीकर व आसपास के कुछ स्थानों पर अंधड़ के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है। साथ ही की जगहों पर ओले गिरने की बी प्रबल संभावना है। इन तीन जिलों के लिए आगामी 2 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान हवा की गति 30-50 KMPH दर्ज की जा सकती है।
यहां 3-4 दिन अंधड़ के साथ तेज बारिश
मौसम विभाग ने नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से चौबीस घंटे में सीकर, चूरू, झुंझुनूं जिले सहित आधा दर्जन जिलों में मेघगर्जना के साथ कहीं-कहीं आंधी, ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में 7-9 जून के दौरान तेज मेघगर्जन, आंधी व हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 7-8 जून को दोपहर बाद तेज अंधड़, आकाशीय बिजली चमकने तेज हवाएं व कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।