bell-icon-header
जयपुर

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 जिलों के बदले गए कलेक्टर, जानें नए का नाम

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने देर रात 108 IAS अफसरों के तबादले किए। 13 जिलों में कलेक्टर को बदल दिया गया है। जानें इन 13 जिलों में कौन हैं नए जिला कलेक्टर?

जयपुरSep 06, 2024 / 01:11 pm

Sanjay Kumar Srivastava

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने देर रात पूरे प्रदेश में बड़ा प्रशासिनक फेरबदल किया। 108 IAS अफसरों के तबादले किए गए। राजस्थान के कार्मिक विभाग से देर रात जारी लिस्ट के अनुसार 13 जिलों में कलेक्टर को बदल दिया गया है। उनकी जगह नए कलेक्टर नियुक्त किए गए हैं। जानें इन 13 जिलों में कौन हैं नए जिला कलेक्टर?

इन जिलों के नए कलक्टर, जानें नाम

1- जयपुर- डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी
2- डीग- हरि मोहन मीणा
3- जालोर- डॉ. प्रदीप के. गवांडे
4- झुंझुनूं – रामावतार मीणा
5- सीकर- मुकुल शर्मा
6- राजसमंद- शुभम चौधरी
7- चूरू- आशीष मोदी
8- सिरोही- अल्पा चौधरी
9- खैरथल- तिजारा किशोर कुमार
10- अजमेर – लोक बंधु
11- बाड़मेर- टीना डाबी
12- श्रीगंगानगर- डॉ. मंजू
13- अलवर- अर्तिका शुक्ला।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना का नाम बदला, आदेश जारी

यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : कांग्रेस सरकार का एक और फैसला बदलेगा! रिव्यू रिपोर्ट सरकार को भेजी, जल्द होगा फैसला

जितेंद्र सोनी तीन जिलों के हैं कलेक्टर

जितेंद्र सोनी को जयपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी के साथ दो और जिले की जिम्मेदारी दी गई है। जितेंद्र सोनी को दूदू और जयपुर ग्रामीण कलेक्टर का भी अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan IAS Transfer : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 13 जिलों के बदले गए कलेक्टर, जानें नए का नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.