जयपुर

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा फेरबदल, 108 IAS अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

Rajasthan IAS Transfer List: भजनलाल सरकार ने देर रात 108 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। जानिए किसे कहां लगाया?

जयपुरSep 06, 2024 / 01:20 pm

Anil Prajapat

जयपुर। राजस्थान में लंबे इंतजार के बाद बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। भजनलाल सरकार ने 108 आईएएस अफसरों का तबादला किया है। वहीं, 20 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। कार्मिक विभाग ने देर रात तबादला लिस्ट जारी की। कार्मिक विभाग की लिस्ट के मुताबिक राजधानी जयपुर सहित 13 जिलों के कलक्टर बदले गए। हालांकि, गहलोत राज में लगाए गए होम सेक्रेटरी और फाइनेंस सेक्रेटरी को सत्ता परिवर्तन के 9 महीने बाद भी नहीं बदला गया है।
108 आईएएस अफसरों की लिस्ट के मुताबिक शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर, श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग जयपुर, भास्कर ए सावंत को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विस्तार विभाग जयपुर, अश्विनी भगत को प्रमुख शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्त विभाग जयपुर का जिम्मा सौंपा गया हैं।
यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam News: बीसलपुर से आई बड़ी खुशखबरी, कभी भी खुल सकते है बांध के गेट, तैयारियों में जुटा प्रशासन

10 नए IAS बने ओएसडी

भजनलाल सरकार ने 10 नए आईएएस को उद्योग विभाग में ओएसडी लगाया है। जिनमें आईएएस यक्ष चौधरी, प्रीतम कुमार, यथार्थ शेखर, अंशु प्रिया, सक्षम गोयल, दिव्यांश सिंह, श्रद्धा गोमे, मोहित कासनिया, भैसारे शुभम अशोक और सोनिका कुमारी का नाम शामिल है।

इन जिलों में बदले कलक्टर

जयपुर- डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी
डीग- हरि मोहन मीणा
जालोर- डॉ. प्रदीप के. गवांडे
झुंझुनूं- रामावतार मीणा
सीकर- मुकुल शर्मा
राजसमंद- शुभम चौधरी
चूरू- आशीष मोदी
सिरोही- अल्पा चौधरी
खैरथल- तिजारा किशोर कुमार
अजमेर- लोक बंधु
बाड़मेर- टीना डाबी
श्रीगंगानगर- डॉ. मंजू
अलवर- अर्तिका शुक्ला

जानें-किसे कहां लगाया?

1. IAS शुभ्रा सिंह- अध्यक्ष, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर

2. IAS श्रेया गुहा- अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्थान, जयपुर

3. IAS भास्कर आत्माराम सावंत- प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी एवं भू-जल विभाग, राजस्थान, जयपुर

4. IAS अश्विनी भगत- प्रमुख शासन सचिव, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग, राजस्थान, जयपुर

5. IAS राजेश कुमार यादव- प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान, जयपुर
6. IAS हेमन्त कुमार गेरा- अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, राजस्थान, अजमेर

7. IAS गायत्री ए. राठौड़- प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं पंचायती राज (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) विभाग, राजस्थान, जयपुर
8. IAS वैभव गालरिया- प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, राजस्थान, जयपुर

9. IAS टी. रविकान्त- प्रमुख शासन सचिव, खान एवं पैट्रोलियम विभाग, राजस्थान, जयपुर

10. IAS सुबीर कुमार- प्रमुख शासन सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, राजस्थान, जयपुर
11. IAS भवानी सिंह देथा- सदस्य, राजस्व मण्डल, अजमेर

12. IAS विकास सीतारामजी भाले- अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, जयपुर

13. IAS मंजू राजपाल- शासन सचिव एवं पंजीयक, सहकारिता विभाग राजस्थान, जयपुर
14. IAS नवीन जैन- शासन सचिव, वित्त (व्यय) विभाग, राजस्थान, जयपुर

15. IAS डॉ. कृष्ण कान्त पाठक- शासन सचिव, कार्मिक विभाग, राजस्थान, जयपुर

16. IAS भानू प्रकाष एटूरू- शासन सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजस्थान, जयपुर
17. IAS डॉ. नीरज कुमार पवन – शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान, जयपुर

18. IAS रवि जैन- शासन सचिव, पर्यटन विभाग, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग एवं महानिदेशक, जवाहर कला केन्द्र, राजस्थान, जयपुर
19. IAS डॉ. समित शर्मा- शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गौ-पालन विभाग, राजस्थान, जयपुर- शासन सचिव, पशुपालन, मत्स्य एवं गौ-पालन विभाग, राजस्थान, जयपुर

20. IAS डॉ. रवि कुमार सुरपुर- शासन सचिव, वित्त (राजस्व) विभाग, राजस्थान, जयपुर
21. IAS डॉ. आरूषी अजेय मलिक- शासन सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर

22. IAS डॉ. जोगा राम- शासन सचिव, सामान्य प्रशासन, मंत्रिमण्डल सचिवालय, सम्पदा, स्टेट मोटर गैरेज एवं नागरिक उड्डयन विभाग एवं पदेन चीफ ऑफ प्रोटोकॉल एवं महानिदेशक, नागरिक उड्डयन, राजस्थान, जयपुर
23. IAS पी रमेश- शासन सचिव, देवस्थान विभाग, राजस्थान, जयपुर

24. IAS आरती डोगरा- अध्यक्ष, डिस्कॉम्स, राजस्थान, जयपुर एवं प्रबन्ध निदेशक, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जयपुर

25. IAS आनन्दी- आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर
26. IAS शुचि त्यागी- शासन सचिव, परिवहन विभाग, राजस्थान, जयपुर

27. IAS राजन विशाल- शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी एवं पंचायती राज (कृषि) विभाग, राजस्थान, जयपुर

28. IAS अर्चना सिंह- शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान, जयपुर
29. IAS महेन्द्र सोनी- शासन सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं पंचायती राज (महिला एवं बाल विकास) विभाग, राजस्थान, जयपुर

30. IAS विजय पाल सिंह- आयुक्त, पर्यटन विभाग, राजस्थान, जयपुर
31. IAS शैली किशनानी- अतिरिक्त महानिदेशक, एच.सी. एम. रीपा, राजस्थान, जयपुर

32. IAS सुषमा अरोड़ा- प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान पर्यटन विकास निगम, जयपुर

33. IAS रश्मि गुप्ता- संभागीय आयुक्त, जयपुर
34. IAS कुमार पाल गौतम- निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव, स्थानीय निकाय विभाग, राजस्थान, जयपुर

35. IAS घनेन्द्र भान चतुर्वेदी- सचिव, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, जयपुर

36. IAS प्रकाश राजपुरोहित- आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, राजस्थान
37. IAS डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी- जयपुर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जयपुर

38. IAS इन्द्रजीत सिंह- प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको), जयपुर

39. IAS कन्हैया लाल स्वामी- विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, राजस्थान, जयपुर
4. IAS हृदेश कुमार शर्मा- आयुक्त, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, राजस्थान, जयपुर

41. IAS नलिनी कठोतिया- सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग, जयपुर

42. IAS राजेन्द्र विजय- कार्यकारी निदेशक, राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज और इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (रूडसीको) एवं परियोजना निदेशक, राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी), जयपुर
43. IAS नकाते शिवप्रसाद मदन- आयुक्त, आबकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेध निदेशक, राजस्थान, उदयपुर

44. IAS भगवती प्रसाद कलाल- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, उदयपुर

45. IAS अनुपमा जोरवाल- विशिष्ठ शासन सचिव, आयोजना विभाग, राजस्थान, जयपुर
46. IAS हरि मोहन मीणा- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, डीग

47. IAS आशीष गुप्ता- महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, राजस्थान, अजमेर

48. IAS डॉ. प्रदीप के गवांडे- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, जालोर
49. IAS रामावतार मीणा- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, झुंझुनूं

50. IAS डॉ. रश्मि शर्मा- आयुक्त, राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर

51. IAS डॉ. मनीषा अरोड़ा- आयुक्त, राजस्थान फाउण्डेशन, जयपुर

52. IAS पुष्पा सत्यानी- आयुक्त, ई.जी. एस., राजस्थान, जयपुर
53. IAS पुखराज सेन- प्रबन्ध निदेशक, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, राजस्थान, जयपुर

54. IAS श्रुति भारद्वाज- प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, जयपुर

55. IAS मुकुल शर्मा- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सीकर
56. IAS चिनमयी गोपाल- आयुक्त, कृषि एवं पंचायती राज (कृषि) विभाग, राजस्थान, जयपुर

57. IAS शुभम चौधरी- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजसमन्द

58. IAS भारती दीक्षित- मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं पदेन ट्रॉमा आयुक्त, राजस्थान, जयपुर
59. IAS सुरेश कुमार ओला- आयुक्त, उद्यानिकी, राजस्थान, जयपुर

60. IAS कमर उल जमान चौधरी – संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन, राजस्थान, जयपुर

61. IAS डॉ. भंवर लाल- प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आई.टी. सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर
62. IAS आशीष मोदी- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, चूरू

63. IAS पीयुष समरिया- आयुक्त, नगर निगम, जोधपुर उत्तर, जोधपुर

64. IAS डॉ. अरूण गर्ग- भू-प्रबन्ध आयुक्त एवं पदेन निदेशक, बन्दोबस्त, राजस्थान, जयपुर
65. IAS राजेन्द्र कुमार वर्मा- अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेन्स ऐजेन्सी, राजस्थान, जयपुर

66. IAS अल्पा चौधरी- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, सिरोही

67. IAS संचिता विश्रोई- निदेशक, मत्स्य विभाग, राजस्थान, जयपुर
68. IAS हर्ष सावन सूखा- निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग, राजस्थान, जयपुर

69. IAS बाबूलाल गोयल- सचिव, राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग, जयपुर

70. IAS किशोर कुमार- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट खैरथल-तिजारा
71. IAS बचनेश कुमार अग्रवाल- निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव एवं पंचायती राज (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) विभाग, राजस्थान, जयपुर

72. IAS डॉ. निशांत जैन – सचिव, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर
73. IAS लोक बंधु – जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अजमेर

74. IAS सौरभ स्वामी – अतिरिक्त आयुक्त (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), उद्योग संवर्धन ब्यूरो, जयपुर

75. IAS पूजा कुमारी पार्थ – संयुक्त शासन सचिव, गृह विभाग, जयपुर
76. IAS हेम पुष्पा शर्मा- निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, राजस्थान, जयपुर

77. IAS डॉ. ओम प्रकाश बैरवा- आयुक्त, कॉलेज शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर

78. IAS शाहीन अली खान- परियोजना निदेशक, राजस्थान स्टेट एड्स कन्ट्रोल सोसाईटी, जयपुर
79. IAS आकाश तोमर- कार्यकारी निदेशक, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको), जयपुर

80. IAS अरुण कुमार हसीजा- अतिरिक्त आयुक्त (योजना एवं नीति), आबकारी विभाग, उदयपुर (भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति पर)
81. IAS मनीष गोयल- संयुक्त शासन सचिव, शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग, राजस्थान, जयपुर (भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति पर)

82. IAS मातादीन मीणा- निदेशक, प्राच्य विद्या संस्थान, जोधपुर (भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति पर)
83. IAS कमल राम मीणा – संयुक्त शासन सचिव, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर (भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति पर)

84. IAS केसरलाल मीणा – अतिरिक्त निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर (भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति पर)
85. IAS हिम्मत सिंह बारहठ- आयुक्त विभागीय जांच, राजस्थान, जयपुर

86. IAS पुरूषोत्तम शर्मा- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, जयपुर

87. IAS देवाराम सैनी- रजिस्ट्रार कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर
88. IAS अजय असवाल- निदेशक, शांति एवं अहिंसा विभाग, राजस्थान, जयपुर

89. IAS टीना डाबी- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, बाड़मेर

90. IAS डॉ मंजू- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, श्रीगंगानगर
91. IAS अर्तिका शुक्ला- जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, अलवर

92. IAS महेन्द्र खड़गावत- निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर

93. IAS अपर्णा गुप्ता- सचिव, नगर विकास न्यास, बीकानेर

94. IAS अतुल प्रकाश- निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, जयपुर
95. IAS डॉ शिल्पा सिंह- रजिस्ट्रार, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, सुरक्षा एवं आपराधिक न्याय, जोधपुर

96. IAS मंयक मनीष- आयुक्त, नगर निगम, बीकानेर

97. IAS प्रतीभा वर्मा- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद-कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्यवक, ई.जी.एस. एवं पदेन् मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), जयपुर
98. IAS रवि कुमार- उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट, जोधपुर (उत्तर)

99. IAS यक्ष चौधरी- विशेषाधिकारी, उद्योग विभाग, राजस्थान, जयपुर

100. IAS प्रीतम कुमार- विशेषाधिकारी, उद्योग विभाग, राजस्थान, जयपुर
101. IAS यशार्थ शेखर- विशेषाधिकारी, उद्योग विभाग, राजस्थान, जयपुर

102. IAS अंशु प्रिया- विशेषाधिकारी, उद्योग विभाग, राजस्थान, जयपुर

103. IAS सक्षम गोयल- विशेषाधिकारी, उद्योग विभाग, राजस्थान, जयपुर

104. IAS दिव्यांश सिंह- विशेषाधिकारी, उद्योग विभाग, राजस्थान, जयपुर
105. IAS श्रद्धा गोमे- विशेषाधिकारी, उद्योग विभाग, राजस्थान, जयपुर

106. IAS मोहित कासनिया- विशेषाधिकारी, उद्योग विभाग, राजस्थान, जयपुर

107. IAS भैसारे शुभम अशोक- विशेषाधिकारी, उद्योग विभाग, राजस्थान, जयपुर

108. IAS सोनिका कुमारी- विशेषाधिकारी, उद्योग विभाग, राजस्थान, जयपुर

    यह भी पढ़ें

    Bisalpur Good News : राजस्थान में मानसून मेहरबान… बीसलपुर बांध में आया इतना पानी की जयपुरवासियों की टेंशन दूर

    इनको मिला अतिरिक्त प्रभार

    1. IAS शुभ्रा सिंह- अध्यक्ष, राजस्थान राज्य बस टर्मिनल विकास प्राधिकरण, जयपुर
    2. IAS अभय कुमार- अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास, जल उपयोगिता विभाग, राजस्थान, जयपुर अतिरिक्त मुख्य सचिव, इन्दिरा गांधी नहर विभाग, राजस्थान, जयपुर
    3. IAS अपर्णा अरोड़ा- अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियन्त्रण मण्डल, जयपुर
    4. IAS श्रेया गुहा- महानिदेशक, हरीशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान एवं पदेन अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रशिक्षण, राजस्थान, जयपुर
    5. IAS राजेश कुमार यादव- अध्यक्ष, जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड, राजस्थान, जयपुर
    6. IAS हेमन्त कुमार गेरा- अध्यक्ष, राजस्थान कर बोर्ड, अजमेर
    7. IAS गायत्री ए. राठौड़- प्रमुख शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर
    8. IAS वैभव गालरिया- अध्यक्ष, राजस्थान आवासन मण्डल, जयपुर एवं अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, जयपुर मैट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, राजस्थान, जयपुर
    9. IAS डॉ. कृष्ण कान्त पाठक- शासन सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, जन अभियोग निराकरण, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, राजस्थान, जयपुर
    10. IAS डॉ. समित शर्मा- शासन सचिव, कौशल एवं उद्यमिता, रोजगार विभाग, राजस्थान, जयपुर अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आर. एस. एल. डी. सी.), राजस्थान, जयपुर
    11. IAS डॉ. जोगा राम- शासन सचिव एवं आयुक्त, पंचायतीराज, राजस्थान, जयपुर
    12. IAS पी. रमेश- शासन सचिव, श्रम, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं (ई. एस. आई.) विभाग, राजस्थान, जयपुर
    13. IAS पूनम- आयुक्त, संस्कृत शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर
    14. IAS शुचि त्यागी- आयुक्त, परिवहन विभाग, राजस्थान, जयपुर
    15. IAS राजन विशाल- अध्यक्ष, राजस्थान राज्य बीज निगम लिमिटेड, जयपुर
    16. IAS अर्चना सिंह- आयुक्त, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग एवं अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड, जयपुर
    17. IAS जितेंद्र ​कुमार सोनी- जिला कलक्टर जयपुर ग्रामीण और जिला कलक्टर दूदू
    18. IAS इन्द्रजीत सिंह- आयुक्त, दिल्ली-मुम्बई इण्डस्ट्रीयल कोरिडोर, जयपुर
    19. IAS कुमारी प्रज्ञा केवलरमानी (2010) – संभागीय आयुक्त, उदयपुर एवं संभागीय आयुक्त, बांसवाड़ा
    20. IAS डॉ. महेन्द्र खड़गावत (2017) – निदेशक, अभिलेखागार विभाग, बीकानेर

    संबंधित विषय:

    Hindi News / Jaipur / Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा फेरबदल, 108 IAS अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

    Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.