जयपुर

Rajasthan New Districts : राजस्थान का पॉपुलर IAS कपल, जिन्हें मिली दो नए जिलों की कमान

Rajasthan New Districts : अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हाल ही में शासन में सुधार और प्रशासनिक कार्यों के विकेंद्रीकरण के उद्देश्य से 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

जयपुरAug 14, 2023 / 09:15 pm

जमील खान

Rajasthan IAS Couple

Rajasthan New District : : अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हाल ही में शासन में सुधार और प्रशासनिक कार्यों के विकेंद्रीकरण के उद्देश्य से 19 नए जिले और तीन नए संभाग बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब राज्य में 50 जिले और 10 संभाग हो गए हैं, पहले 33 जिले और 7 संभाग थे। राज्य में नए जिलों के गठन के बारे में सिफारिशें देने के लिए मार्च 2022 में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राम लुभाया की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया।

समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और समिति की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 17 मार्च, 2023 को राज्य में 19 नए जिलों के गठन की घोषणा की। नए जिलों के गठन के बाद राज्य सरकार ने इन जिलों में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।

यह भी पढ़ें

CM Gehlot Big Gift : स्वतंत्रता दिवस पर सीएम गहलोत देंगे बड़ा तोहफा, प्रक्रिया में हुए फेल तो नहीं मिलेगा

प्रदेश में आईएएस कपल भी हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने काम के चलते उनकी काफी फैन फॉलोविंग भी है। एक ऐसा ही आईएएस कपल है जसमीत सिंह संधू और आईएएस अर्तिका शुक्ला। जसमीत मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले हैं, जबकि अर्किता उत्तरप्रदेश के वाराणसी की रहने वाली हैं। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें प्यार हो गया और दोनों ने 2017 में शादी कर ली।

सरकार ने जिन नए जिलों में जिला कलेक्टर लगाए हैं, उनमें जसमीत और अर्किता का नाम भी है। जसमीत को जहां नवगठित फलौदी जिले की कमान सौंपी गई है, वहीं अर्तिका को दूदू जिला कलेक्टर लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर नियुक्त करने से पहले सरकार ने इन दोनों को पहले विशेषाधिकारी लगाया था, लेकिन अब इन्हें कलेक्टर नियुक्त कर दिया गया है।

ऊर्जा विभाग में थी
उत्तरप्रदेश के वाराणसी में 5 सितंबर, 1990 को जन्मी अर्तिका जिला कलेक्टर बनाए जाने से पहले ऊर्जा विभाग में सचिव के पद पर तैनात थी, वहीं 23 सितंबर, 1987 को दिल्ली में जन्में जसमीत जिला मजिस्ट्रेट बनाए जाने से पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर के पद पर थे। दोनों ही अधिकारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan New Districts : राजस्थान का पॉपुलर IAS कपल, जिन्हें मिली दो नए जिलों की कमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.