जयपुर

राजस्थान की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, 29 IAS और 16 IPS अ धिका रियों के तबादले, टीना डाबी को जैसलमेर कलक्टर लगाया

Rajasthan IAS And IPS Transfer: प्रदेश में 29 आइएएस व 16 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 2016 बैच की टॉपर आइएएस टीना डाबी को जैसलमेर कलक्टर लगाया गया है।

जयपुरJul 04, 2022 / 06:07 pm

Hiren Joshi

राजस्थान की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, 29 IAS और 16 IPS अ​धिका​रियों के तबादले, टीना डाबी को जैसलमेर कलक्टर लगाया

राजस्थान सरकार ने सोमवार दोपहर प्रदेश की नौकरशाही में बड़ा बदलाव किया है। कार्मिक विभाग की ओर से 29 आइएएस अधिकारियों और 16 आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। 2016 बैच की टॉपर आइएएस टीना डाबी को जैसलमेर कलक्टर के पद पर लगाया गया है। वहीं, टीना के पति डॉ. प्रदीप गवांडे को राजस्थान राज्य खान और खनिज निगम लिमिटेड में प्रबंध निदेशक बनाया गया है। आइएएस प्रकाश राजपुरोहित को जयपुर जिला कलक्टर के पद पर लगाया गया है। डॉ. वीना प्रधान को विभागीय जांच विभाग जयपुर के आयुक्त पद पर लगाया गया है। आइएएस शिवप्रसाद नकाते का करीब ढाई माह बाद अलवर से तबादला किया गया है। उनके स्थान पर आइएएस डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को अलवर जिला कलक्टर लगाया गया है।
विकास कुमार, कैलाश चंद्र बिश्नोई समेत 16 आइपीएस अधिकारियों के तबादले

आइपीएस तबादला सूची में प्रसन्न कुमार खमेसरा को महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज, गौरव श्रीवास्तव को महानिरीक्षक भरतपुर रेंज, विकास कुमार को महानिरीक्षक एटीएस जयपुर, कैलाश चंद्र बिश्नोई को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, आयुक्तालय जयपुर, श्वेता धनकड़ को पुलिस उपायुक्त जयपुर मैट्रो रेल कॉरपोरेशन, प्रीति जैन को निदेशक, इंटेलिजेंस ट्रेनिंग एकेडमी, प्रदीप मोहन शर्मा को कमांडेंट हाड़ा रानी बटालियन अजमेर, डॉ. राजीव पचार को पुलिस उपायुक्त पूर्व जयपुर, प्रहलाद सिंह किशनियां को पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर, अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, मृदुल कच्छावा को पुलिस अधीक्षक झुंझूनू, अमृता दुहन को पुलिस उपायुक्त जोधपुर शहर, वंदिता राणा को पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम, राजकुमार चौधरी को कमांडेंट 10वीं बटाललियन, आरएसी बीकानेर, संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक दौसा, योगेश गोयल को पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर दक्षिण के पद पर लगाया गया है।
यहां पढें आइएएस अधिकारियों की तबादला सूची

डॉ. वीणा प्रधान—-आयुक्त विभागीय जांच, जयपुर

कैलाश चंद मीणा—- संभागीय आयुक्त, जोधपुर

डॉ. प्रतिभा सिंह—-निदेशक, पंचायतीराज, जयपुर

विजय पाल सिंह—- प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम
कुमारी रेनू जयपाल—- आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग जयपुर

रश्मि गुप्ता—- निदेशक जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग जयपुर

विश्राम मीणा—- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्मार्ट सिटी जयपुर एवं आयुक्त नगर निगम हेरिटेज
प्रकाश राजपुरोहित—- जिला कलक्टर जयपुर

जितेंद्र कुमार सोनी—- जिला कलक्टर अलवर

विश्व मोहन शर्मा—- संयुक्त शासन सचिव, राजस्व विभाग

शिवप्रसाद नकाते—- प्रबंध निदेशक रीको एवं पदेन आयुक्त दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर जयपुर
संदेश नायक—- निदेशक स्वच्छ भारत मिशन जयपुर

अनिल अग्रवाल—- जिला कलक्टर धौलपुर

ओम प्रकाश कसेरा—- आयुक्त निवेश संवर्धन ब्यूरो, जयपुर

आशीष गुप्ता—– आयुक्त सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग

प्रदीप के गवांडे—- प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य खनिज निगम लिमिटेड
मनीषा अरोड़ा—- अध्यक्ष एवं प्रबंधन निदेशक, हथकर्घा विकास निगम

इंद्रजीत यादव—- जिला कलक्टर डूंगरपुर

टीना डाबी—- जिला कलक्टर जैसलमेर

प्रताप सिंह—- प्रबंध निदेशक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर

अमित यादव—-संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर
रविंद्र गोस्वामी—— जिला कलक्टर बूंदी

अर्तिका शुक्ला—- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अलवर

अवधेश मीणा—– आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण जोधपुर

गौरव सैनी—— सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी

सुशील कुमार—- आयुक्त नगर निगम अजमेर
देवेंद्र कुमार—- संयुक्त शासन सचिव कार्मिक विभाग

श्रीनिधि बीटी—– मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद भरतपुर

टी शुभमंगला—– मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही के पद पर लगाया गया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की नौकरशाही में बड़ा बदलाव, 29 IAS और 16 IPS अ धिका रियों के तबादले, टीना डाबी को जैसलमेर कलक्टर लगाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.