हाउसिंग बाेर्ड द्वारका रेजीडेंसी के 14 फ्लैटाें के साथ तीन आवासीय भूखंडों काे बुधवार नीलामी उत्सव योजना से बाहर कर प्रिमियम प्राेपर्टी में शामिल किया है। बोर्ड को इन संपत्तियों से अधिक आय होने की उम्मीद है। वहीं 12 कॉमर्शियल संपत्तियों को भी ई—आॅक्शन में बेचान किया जाएगा। 12 कॉमर्शियल भूखंडाें को 17 से 19 अगस्त तक ई—आॅक्शन में बेचा जाएगा। इनकी साइज 27 वर्गमीटर है। द्वारका रेजिडेन्सी में 3 बीएचके के 14 प्लैटाें का अाॅक्शन 19 से 21 अगस्त तक किया जाएगा। 3 आवासीय भूखंडाें का ई-अाॅक्शन 24 से 26 अगस्त तक किया जाएगा। वहीं प्रतापनगर में 30 से 199 वर्गमीटर के 15 आवासीय भूखंड है। इन्हें भी 24 से 26 अगस्त तक ई—आॅक्शन के माध्यम से बेचा जाएगा।
अजमेर व उदयपुर भी है प्रिमियम प्रोपर्टी
हाउसिंग बोर्ड की अजमेर और उदयपुर में भी प्रिमियम प्रोपर्टी है। इन्हें भी बोर्ड इसी माह ई—आॅक्शन में बेचेगा। अजमेर में पंचशील योजना में दो आवासीय भूखंड और उदयपुर में गोवर्धन नगर योजना में तीन आवासीय भूखंड है।
अजमेर व उदयपुर भी है प्रिमियम प्रोपर्टी
हाउसिंग बोर्ड की अजमेर और उदयपुर में भी प्रिमियम प्रोपर्टी है। इन्हें भी बोर्ड इसी माह ई—आॅक्शन में बेचेगा। अजमेर में पंचशील योजना में दो आवासीय भूखंड और उदयपुर में गोवर्धन नगर योजना में तीन आवासीय भूखंड है।