आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि ‘एनआरआई क्लब- 21’ का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। क्लब निर्माण और सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। आगामी दिनों में इसमें तेजी से निर्माण और सुसज्जा का काम शुरू होगा। अरोड़ा ने बताया कि यह क्लब-21 जयपुर ही नहीं, प्रदेश का अनूठा और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त क्लब होगा। अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित होने वाले क्लब हाउस में 25 कमरे बनाए जाएंगे, जहां स्पॉर्टस सुविधाओं के साथ, बार, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
6 माह में शुरू होंगी स्पॉर्ट्स सुविधा
अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित होने वाले क्लब हाउस में अगले 6 माह में रेस्टोरेंट और स्पॉर्ट्स सुविधा शुरू हो जाएगी। वहीं अगले डेढ़ साल में अन्य सुविधाएं विकसित की जाएगी।
यह भी पढ़े : राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की सौगात, दिल्ली के जैसे सुविधाएं
ये सुविधाएं भी होंगी विकसित
निजी सहभागिता के आधार पर क्लब 21 को हल्दीघाटी रोड के कैरेज-वे को जोड़ते हुए सम्पर्क सड़क बनाई जाएगी तथा शेष भूमि पर आईलैण्ड विकसित कर सम्पूर्ण क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। क्लब 21 का अलग से प्रवेश व निकास द्वार बनाया जाएगा। यहां साजसज्जा, फर्नीचर्स सहित जरूरी सुविधाएं भी विकसित की जाएगी।