जयपुर

हाउसिंग बोर्ड बनाएगा 17 शहरों में 4300 फ्लैट और विलाज

Rajasthan Housing Board housing scheme : राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश के 15 जिलों के 17 शहरों में लगभग 4300 फ्लैट और विलास के लिए विभिन्न आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा।

जयपुरFeb 22, 2023 / 06:21 pm

Girraj Sharma

हाउसिंग बोर्ड बनाएगा 17 शहरों में 4300 फ्लैट और विलाज

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल प्रदेश के 15 जिलों के 17 शहरों में लगभग 4300 फ्लैट और विलास के लिए विभिन्न आवासीय योजनाएं लॉन्च करेगा। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल एक मार्च को विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। सबसे अधिक आवास राजधानी में बनाए जाएंगे। यहां प्रतापनगर के 1332 आवास बनाए जाएंगे।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने पिछले दिनों संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं के संबंध में अंतिम तैयारियों की समीक्षा की थी। उन्होंने बताया कि आवासीय योजनाओं से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। योजनाओं से जुड़ी बुकलेट और प्रकाशन सामग्री का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा एक मार्च को विभिन्न आवासीय योजनाएं लॉन्च करेंगे।
अरोड़ा ने बताया कि सबसे ज्यादा 1332 आवास जयपुर के प्रताप नगर सेक्टर 22, 23, 26 और 28 में है। जोधपुर के बड़ली में 1090 आवास बनाए जाएंगे। इसी तरह चूरु में 10, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, धौलपुर में 45, बूंदी के लाखेरी में 317, टोंक के निवाई में 77, हनुमानगढ़ में 504, आबूरोड में 189, भिंडर में 22, सलूंबर में 16, भीलवाड़ा के पटेल नगर 38, शाहपुरा में 46, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, दुर्गापुर में 63 और उदयपुर के हिरण मगरी में 24 एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों के लिए योजना लॉन्च की जाएगी।
यह भी पढ़े : शहर के विकास में बजट का रोना, पार्षद अब हवाईजहाज से जाएंगे बेंगलुरु

जनता में विश्वास
अरोड़ा ने बताया कि आवासन मंडल पिछले चार वर्षों में आमजन में विश्वास जमाने में कामयाब रहा है। मंडल की ओर से जारी विभिन्न आवासीय और व्यावसायिक परिसंपत्तियों को खरीदने के लिए लोगों में उत्साह नजर आ रहा है।

Hindi News / Jaipur / हाउसिंग बोर्ड बनाएगा 17 शहरों में 4300 फ्लैट और विलाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.