मानसरोवर के सिटी पार्क (City Park Mansarovar) में रविवार को जापानी तकनीक मियावाकी के जरिए पौधरोपण की शुरुआत हुई। पहले चरण में राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) और रोटरी क्लब की ओर से एक हजार वर्ग मीटर में इसी तकनीक से पौधरोपण कर करीब 5100 पौधे लगाए जाएंगे। मियावाकी तकनीक के जरिए करीब दो-दो फीट की दूरी पर पौधे लगाए गए।
जयपुर•Sep 06, 2020 / 07:01 pm•
Girraj Sharma
सिटी पार्क में जापानी तकनीक मियावाकी से पौधरोपण
Hindi News / Jaipur / JAIPUR सिटी पार्क में जापानी तकनीक मियावाकी से पौधरोपण