राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला, आवास-फ्लैट्स पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई
Rajasthan Housing Board Big Decision : राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला। आवास-फ्लैट्स पंजीकरण की अतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई गई। जानें राजस्थान के कौन से जिलों इसमें शामिल हैं।
राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला
Rajasthan Housing Board Big Decision : राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला। आवास-फ्लैट्स पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई गई। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से एक बार फिर आमजन के हितार्थ विभिन्न आवासों और फ्लैट्स के पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। अब नई अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 है।आवासन मंडल की ओर से 5 जिलों की योजनाओं की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 तक बढ़ाया गया है। आदेश के तहत जयपुर के प्रताप नगर में ग्रीनवुड होरिजोन सेक्टर 28 में कुल 336 आवास/फ्लैट्स, धौलपुर के बाड़ी रोड पर सेक्टर 4 और 5 में कुल 13 आवास/फ्लैट्स, भिवाड़ी के सेक्टर 7 में कुल 15 आवास/फ्लैट्स, किशनगढ़ खोड़ा गणेश रोड पर कुल 104 आवास/फ्लैट्स, हनुमानगढ़ में न्यू आवासीय योजना डीटीओ में कुल 180 आवास/फ्लैट्स के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। कैसे करें आवेदन? ऑनलाइन आवेदन के लिए RHB की वेबसाइट rhb.rajasthan.gov.in देखें।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला, आवास-फ्लैट्स पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई