scriptराजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला, आवास-फ्लैट्स पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई | Rajasthan Housing Board Big Decision Housing Flats Registration Last Date Extended till 15 July | Patrika News
जयपुर

राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला, आवास-फ्लैट्स पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई

Rajasthan Housing Board Big Decision : राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला। आवास-फ्लैट्स पंजीकरण की अतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई गई। जानें राजस्थान के कौन से जिलों इसमें शामिल हैं।

जयपुरJun 22, 2024 / 06:40 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Housing Board Big Decision Housing Flats Registration Last Date Extended till 15 July

राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला

Rajasthan Housing Board Big Decision : राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला। आवास-फ्लैट्स पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई गई। राजस्थान आवासन मंडल की ओर से एक बार फिर आमजन के हितार्थ विभिन्न आवासों और फ्लैट्स के पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया है। अब नई अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 है।आवासन मंडल की ओर से 5 जिलों की योजनाओं की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 तक बढ़ाया गया है। आदेश के तहत जयपुर के प्रताप नगर में ग्रीनवुड होरिजोन सेक्टर 28 में कुल 336 आवास/फ्लैट्स, धौलपुर के बाड़ी रोड पर सेक्टर 4 और 5 में कुल 13 आवास/फ्लैट्स, भिवाड़ी के सेक्टर 7 में कुल 15 आवास/फ्लैट्स, किशनगढ़ खोड़ा गणेश रोड पर कुल 104 आवास/फ्लैट्स, हनुमानगढ़ में न्यू आवासीय योजना डीटीओ में कुल 180 आवास/फ्लैट्स के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। कैसे करें आवेदन? ऑनलाइन आवेदन के लिए RHB की वेबसाइट rhb.rajasthan.gov.in देखें।

अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नम्बर

(कार्यालय समय में प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक) 0141-2744688, 2740009, 9460254319, 6376868696 एवं 9461054291 से सम्पर्क करे।

यह भी पढ़ें –

Good News : सीएम भजनलाल का तोहफा, बड़ी सादड़ी-नीमच ब्रॉडगेज रेल परियोजना के लिए भूमि आवंटन को मंजूरी

Hindi News / Jaipur / राजस्थान आवासन मंडल का बड़ा फैसला, आवास-फ्लैट्स पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो