जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने गुरुवार को प्रतापनगर सेक्टर 19 के जोन 194 में लगभग 2 हजार वर्ग मीटर पार्क की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया, वहीं एक हजार वर्ग मीटर रोड की भूमि अतिक्रमण से मुक्त करवाई।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि सेक्टर 19 के जोन 194 के आवंटियों की काफी समय से की जा रही मांग के चलते प्रताप नगर, सेक्टर 19 के पार्क एवं सड़क पर 22 वर्षों से चल रहे अतिक्रमण को हटाया गया। मंडल की भूमि पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान आवासीय अभियंता रोहित सिंह व संबंधित परियोजना अभियंता आरएल मीणा आदि मौजूद रहे।