जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) ने मंगलवार को बी-2 बाईपास, टोंक रोड़ पर अवाप्तशुदा भूमि कृष्णा कुंज योजना में स्थित श्रीराम कॉलोनी बी (Shriram Colony B) में बड़ी कार्रवाई की। मंडल ने अवैध निर्माण की नियत से एकत्रित 40 ट्रक बिल्डिंग मैटेरियल को जब्त किया, साथ ही मंडल सम्पत्ति के 10 बोर्ड लगा दिए। वहीं नया निर्माण और अतिक्रमण रोकने के लिए 10 गार्ड हमेशा के लिए तैनात किए है।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि हाईकोर्ट की अनुपालना में इस भूमि पर निर्माण में ली जाने वाली भवन सामग्री जैसे ईंट, बजरी, सीमेंट, पत्थर एवं सरिया सहित अन्य को राजस्थान आवासन मंडल ने अपने कब्जे में लिया। यह कार्रवाई खुद आवासन आयुक्त ने खड़े रहकर करवाई। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में मंडल कार्मिक, पुलिस कर्मी उपस्थित थे। यहां अन्य कोई नया निर्माण न हो इसके लिए मंडल ने यहां गार्ड भी तैनात कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह प्रकरण फिलहाल हाईकोर्ट में चल रहा है, जिसमें उच्च न्यायालय की ओर से 9 दिसम्बर, 2021 को सुनवाई करते हुए आवासन मंडल को अधिकृत किया है कि भूमि की नेचर परिवर्तन के उद्देश्य से जो भी निर्माण सामग्री आवंटियों ने इकट्ठा कर रखी है, उसकी जब्ती की की कार्रवाई की जाए, उसी क्रम में मंडल ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान मुख्य अभियन्ता के. सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता नत्थूराम, उप आवासन आयुक्त के. सी. ढाका, आवासीय अभियन्ता आर. सी बुडानिया, एम. एस. हाडा, समन्वय अधिकारी भारत भूषण जैन सहित मण्डल कार्मिक और पुलिस जाब्ता उपस्थित था।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि हाईकोर्ट की अनुपालना में इस भूमि पर निर्माण में ली जाने वाली भवन सामग्री जैसे ईंट, बजरी, सीमेंट, पत्थर एवं सरिया सहित अन्य को राजस्थान आवासन मंडल ने अपने कब्जे में लिया। यह कार्रवाई खुद आवासन आयुक्त ने खड़े रहकर करवाई। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में मंडल कार्मिक, पुलिस कर्मी उपस्थित थे। यहां अन्य कोई नया निर्माण न हो इसके लिए मंडल ने यहां गार्ड भी तैनात कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यह प्रकरण फिलहाल हाईकोर्ट में चल रहा है, जिसमें उच्च न्यायालय की ओर से 9 दिसम्बर, 2021 को सुनवाई करते हुए आवासन मंडल को अधिकृत किया है कि भूमि की नेचर परिवर्तन के उद्देश्य से जो भी निर्माण सामग्री आवंटियों ने इकट्ठा कर रखी है, उसकी जब्ती की की कार्रवाई की जाए, उसी क्रम में मंडल ने यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान मुख्य अभियन्ता के. सी. मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता नत्थूराम, उप आवासन आयुक्त के. सी. ढाका, आवासीय अभियन्ता आर. सी बुडानिया, एम. एस. हाडा, समन्वय अधिकारी भारत भूषण जैन सहित मण्डल कार्मिक और पुलिस जाब्ता उपस्थित था।