जयपुर

घर पर सोलर सिस्टम लगाने पर अब मिलेगी ज्यादा सब्सिडी, नई दरें लागू

Solar System Subsidy : राजस्थान में सोलर सिस्टम लगाने पर अब ज्यादा सब्सिडी मिलेगी। नई दरें लागू।

जयपुरJan 13, 2024 / 02:40 pm

Sanjay Kumar Srivastava

solar system

कृष्ण चौहान, श्रीगंगानगर में घरेलू बिजली में सोलर पावर को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सोलर रूफ टॉप पोर्टल के तहत सब्सिडी की सीमा बढ़ा दी है। घर पर सोलर सिस्टम लगाने पर अब सब्सिडी ज्यादा मिलेगी। राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप पोर्टल के तहत सब्सिडी में संशोधित किया गया है। नए वर्ष के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय पोर्टल पर नई दरें लागू भी कर दी गई हैं। आवासीय क्षेत्र में रूफ टॉप सोलर के लिए केंद्रीय वित्तीय सहायता 3 किलोवाट तक की परियोजनाओं के लिए 14588 रुपए प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 18 हजार रुपए प्रति किलोवाट और 3 किलोवाट से ऊपर और 10 किलोवाट तक की परियोजनाओं के लिए 7294 से बढ़ाकर 9 हजार रुपए प्रति किलोवाट कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में वर्ष 2020-21 से 2023-24 तक 3566 लोगों ने रूफ टॉप स्थापित किया है। इन यूनिट पर 41,976 किलोवाट विद्युत लोड है।


सब्सिडी का नियम यह

रूफ टॉप सोलर संयंत्र की निर्धारित लागत पर केंद्र सरकार की ओर से 3 किलो वॉट तक 40 व इससे ऊपर 10 किलोवॉट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। जोधपुर डिस्कॉम ने वेंडर घोषित किए हैं,जो सब्सिडी राशि कम कर लेते हैं या नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय से सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में दी जा रही है।

यह भी पढ़ें – Good News : आरपीएससी ने निकाली भर्तियां, 18 जनवरी से आवेदन होंगे शुरू, अगर ये किया तो फार्म होंगे रद्द

राजस्थान में बढ़ेगा दायरा

राजस्थान में अब तक 10 गीगावाट से अधिक सौर ऊर्जा क्षमता विकसित की गई है, जो देश में कुल विकसित सौर ऊर्जा क्षमता का 20 प्रतिशत है। पिछले तीन साल में 6 हजार 552 मेगावाट से अधिक सौर ऊर्जा क्षमता विकसित की गई। केंद्र सरकार के 2030 तक देश में 500 गीगावाट सोलर ऊर्जा क्षमता विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।



देश में चल रहे प्रोजेक्ट

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की ओर से 6 अक्टूबर 2022 को शुरू हुए ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर कार्यक्रम के सेकंड फेज का विस्तार किया है। यह 31 मार्च 2026 तक बढ़ा दिया गया है।
राष्ट्रीय सौर मिशन प्रभाग की ओर से सौर पार्क और अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजनाओं का विस्तार किया है। इसके तहत सोलर पार्क योजना की समय सीमा 31 मार्च 2026 तक बढ़ाई है।

सब्सिडी बढऩे पर प्रोत्साहन मिलेगा – लाभ सिंह मान

जोधपुर डिस्कॉम, श्रीगंगानगर अधीक्षण अभियंता लाभ सिंह मान ने कहा अब तक रूफ टॉप सोलर में लोगों का अच्छा रुझान रहा है। अब सब्सिडी बढऩे पर लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा। इससे अधिकाधिक यूनिट लगेंगी। प्राकृतिक ऊर्जा का अधिकाधिक इस्तेमाल होना सभी के हित में रहेगा।

फैक्ट फाइल – पहले – अब
3 किलोवॉट 43764 54000
5 किलोवॉट 58352 72000
6 किलोवॉट 65646 81000
8 किलोवॉट 80234 99000
10 किलोवॉट 94822 117000

वर्ष – संख्या
2020-21 – 1423
2021-22 – 1111
2022-23 – 559
2023-24 – 473

कुल – 3566
कुल लोड – 41975
राज्य में 40 हजार यूनिट।
यह भी पढ़ें – रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा तोहफा, अब गांधीनगर स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत ट्रेन

Hindi News / Jaipur / घर पर सोलर सिस्टम लगाने पर अब मिलेगी ज्यादा सब्सिडी, नई दरें लागू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.