पहले भी विवादों में रही व्यवस्था
परिवहन विभाग की ओर से पहले भी
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया विभाग स्तर पर शुरू की जा चुकी है। आरटीओ कार्यालयों में टेंडर लेने वाली फर्म ने काम भी शुरू किया। लेकिन शिकायतों के बाद विभाग स्तर पर शुरू की गई प्रक्रिया विवादों में आ गई, जिसे बाद में बंद कर दिया गया।
खाचरियावास डिप्टी CM पर साधा निशाना
पूर्व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने राज्य के परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें साफ आदेश जारी करने चाहिए कि अब एचएसआरपी नंबर प्लेट के नाम पर प्रदेश के किसी व्यक्ति को ठगा नहीं जाएगा।
उन्होंने आगे कहा था कि यदि किसी व्यक्ति की इच्छा हो तो एचएसआरपी प्लेट लगाएं और यदि किसी की इच्छा नहीं है तो नहीं लगाएं। भ्रष्टाचार के इस खेल में जनता पिस रही है। पैसा जनता का, वाहन जनता का, नंबर प्लेट (Number Plate) जनता की और कमीशन का झगड़ा नेता ठेकेदार अधिकारी और वाहन निर्माता कर रहे हैं।