जयपुर

Rajasthan Highcourt : शुक्रवार शाम चार बजे चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे जस्टिस पंकज मिथल, राज्यपाल से की मुलाकात

राजस्थान उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के पद पर शपथ लेने से पूर्व आज जस्टिस पंकज मिथल राजभवन पहुंचे। यहां पर उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच लंबी चर्चा भी राजभवन में हुई।

जयपुरOct 13, 2022 / 06:01 pm

Arvind Palawat

शुक्रवार शाम चार बजे चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे जस्टिस पंकज मिथल

जयपुर। राजस्थान उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के पद पर शपथ लेने से पूर्व आज जस्टिस पंकज मिथल राजभवन पहुंचे। यहां पर उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच लंबी चर्चा भी राजभवन में हुई। राज्यपाल ने उन्हें चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्ति होने पर बधाई दी। बता दें कि राजस्थान उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधिपति के रूप में शपथ ग्रहण से पूर्व जस्टिस मिथल की यह राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट थी। जस्टिस मिथल जम्मू कश्मीर के चीफ जस्टिस थे। जिन्हें अब राजस्थान उच्च न्यायालय में चीफ जस्टिस बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

जानिएं…राजस्थान हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस पंकज मिथल के बारे में

बता दें कि राजस्थान के नए चीफ जस्टिस बने पंकज मिथल शुक्रवार शाम चार बजे राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र उन्हें शपथ दिलाएंगे। राजभवन की ओर से इस संबंध में आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे नए मुख्य न्यायाधीश, जानें किनके नाम पर लगी मुहर…

बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल का राजस्थान हाईकोर्ट में बतौर मुख्य न्यायाधीश तबादला करने की सिफारिश की थी। सोमवार को केंद्र सरकार ने इस सिफारिश को मंजूरी दे दी। फिर राष्ट्रपति से चर्चा के बाद कानून मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस एसएस शिंदे के रिटायरमेंट के बाद से ही कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में एमएम श्रीवास्तव कार्य कर रहे हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Highcourt : शुक्रवार शाम चार बजे चीफ जस्टिस पद की शपथ लेंगे जस्टिस पंकज मिथल, राज्यपाल से की मुलाकात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.