यह भी पढ़ें
जानिएं…राजस्थान हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस पंकज मिथल के बारे में
बता दें कि राजस्थान के नए चीफ जस्टिस बने पंकज मिथल शुक्रवार शाम चार बजे राजभवन में शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल कलराज मिश्र उन्हें शपथ दिलाएंगे। राजभवन की ओर से इस संबंध में आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे नए मुख्य न्यायाधीश, जानें किनके नाम पर लगी मुहर… बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल का राजस्थान हाईकोर्ट में बतौर मुख्य न्यायाधीश तबादला करने की सिफारिश की थी। सोमवार को केंद्र सरकार ने इस सिफारिश को मंजूरी दे दी। फिर राष्ट्रपति से चर्चा के बाद कानून मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है। गौरतलब है कि राजस्थान हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस एसएस शिंदे के रिटायरमेंट के बाद से ही कार्यवाहक न्यायाधीश के रूप में एमएम श्रीवास्तव कार्य कर रहे हैं।