जयपुर

Rajasthan Weather Update: जयपुर-टोंक में आज भारी बारिश की चेतावनी, इन 16 जिलों में भी झमाझम बारिश का अलर्ट

Rajasthan Weather Update: आज भी मौसम केंद्र ने जयपुर और टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 16 जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुरAug 13, 2024 / 10:47 am

anand yadav

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में पिछले दस दिनों से चल रहा बारिश का दौर अब भी जारी है। जयपुर समेत टोंक, दौसा, बूंदी, अलवर, करौली और सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं आज भी मौसम केंद्र ने जयपुर और टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 16 जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
पिछले चौबीस घंटे में राजधानी जयपुर में जमकर मेघ बरसे। जयपुर जिले में सांगानेर में सर्वाधिक 152 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं जयपुर सिंचाई 64.5, जयपुर शहर 48, आमेर 23, माधोराजपुरा 136, तुंगा 95, कालवाड़ 87, चाकसू 75, किशनगढ़ रेनवाल 47 और जोबनेर में 58 मिमी पानी बरसा।
टोंक जिले में माशी टैंक 171, दूनी 170, निवाई 164, मोतीसागर 110, उनियारा 73 और अलीगढ़ में 71 मिमी बारिश दर्ज हुई। दौसा जिले के महवा में सर्वाधिक 163 मिमी पानी बरसा। जिले के निर्झरना 74, सैंथल 61,दौसा लॉन 56, लालसोट 57, नांगल राजावतान 56 और मंडावर में 55 मिमी बारिश हुई।
अलवर शहर में 55, अलवर सिंचाई 70, मालाखेड़ा 92, सिलीसेढ़ 62 और राजगढ़ में 48 मिमी बारिश दर्ज हुई। भरतपुर जिले के हिंगोटा में 85 मिमी बारिश हुई। बूंदी जिले के नैनवां में 161 मिमी बारिश मापी गई। गंगापुर सिटी के टोडाभीम में 76, करौली जिले के पांचना बांध पर 100 मिमी बारिश दर्ज हुई। सवाई माधोपुर 66, पांचोलास 95, और ढील बांध पर 65 मिमी पानी बरसा।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र ने आज जयपुर और टोंक जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने की आशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर ,धौलपुर, करौली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिले में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के चलते यलो अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: जयपुर-टोंक में आज भारी बारिश की चेतावनी, इन 16 जिलों में भी झमाझम बारिश का अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.