जयपुर

Rajasthan News : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, 29 जिलों में 21 हजार किमी से ज्यादा सड़क टूटी

Rajasthan Heavy Rain Havoc : राजस्थान में इस वर्ष भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया है। प्रदेश की 21 हजार किमी से ज्यादा सड़क टूटी गई है और 516 पुलिया भी क्षतिग्रस्त हैं। बताया जा रहा है इस मामले को लेकर राजस्थान सरकार गंभीर है। सड़क पेचवर्क का कार्य 1 सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलाएगी।

जयपुरSep 01, 2024 / 04:40 pm

Sanjay Kumar Srivastava

फाइल फोटो

अरविन्द सिंह शक्तावत
Rajasthan Heavy Rain Havoc : राजस्थान में इस बार हुई भारी बारिश ने सड़कों को गहरे घाव दिए हैं। राज्य सरकार की ओर से अब तक जुटाई गई प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के 50 में से 29 जिलों में 21 हजार किलोमीटर से ज्यादा की सड़क टूटी है, जबकि 516 पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुई है। 21 जिलों से जानकारी आना अभी बाकी है। अभी बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि सभी पचास जिलों में टूटी सड़कों का आंकड़ा 50 हजार किमी के पार जा सकता है। राज्य में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन 1 लाख 87 हजार किलोमीटर सड़क हैं। इनमें ग्रामीण सड़कों से लेकर स्टेट हाईवे और कुछ किलोमीटर के नेशनल हाईवे शामिल है। ज्यादा नुकसान होने पर बारिश के बीच ही सरकार ने टूटी सड़कों का आकलन करना शुरू करवाया है।

सड़क पेचवर्क का कार्य 1 सितंबर से शुरू

अब रिपोर्ट के आधार पर मरम्मत का काम आज रविवार से शुरू हो जाएगा। सड़क पेचवर्क का कार्य एक सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा। इस काम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी होगी।
यह भी पढ़ें –

Public Holiday : राजस्थान के इन 11 जिलों के 16 नगरीय निकायों में 5 सितम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

इन जिलों की प्रारम्भिक रिपोर्ट आई

अजमेर, अलवर, बालोतरा, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चूरू, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जालोर, जैसलमेर, झालावाड़, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, खैरथल, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, नागौर, पाली, फलोदी, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक।
यह भी पढ़ें –

Holiday : 17 सितम्बर को इस जिले में रहेगा अवकाश, कलक्टर ने जारी किए आदेश

जयपुर ग्रामीण-नागौर में सबसे ज्यादा नुकसान

अब तक की रिपोर्ट के अनुसार 29 जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान जयपुर ग्रामीण, नागौर, जैसलमेर, बालोतरा, कोटा, पाली में हुआ है। जयपुर ग्रामीण में एक हजार से ज्यादा सड़कों को नुकसान पहुंचा है। जयपुर ग्रामीण और नागौर जिले में 4 हजार 300 किलोमीटर की सड़कों को नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें –

Good News : 2406 किमी के 8 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की बनेगी डीपीआर, दिया कुमारी ने दी मंजूरी

उपचुनाव वाले क्षेत्रों में नई सड़क स्वीकृत

राज्य सरकार ने उपचुनावों की घोषणा से पहले छह विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत की 408 किमी ग्रामीण सड़कों को मंजूरी प्रदान की है। जिन छह विस क्षेत्रों के लिए यह स्वीकृति जारी की है, उनमें झुंझुनूं, चौरासी, देवली-उणियारा, खींवसर में विस के उपचुनाव होने हैं। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इनके निर्माण की मंजूरी दे दी है। खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 27.81 करोड़ रुपए की लागत से 89.7 किमी, देवली-उनियारा विस क्षेत्र में 40.37 करोड़ की लागत से 86.1 किमी, झुंझुनूं विस क्षेत्र में 26.32 करोड़ की लागत से 93.15 किमी, चौरासी विस क्षेत्र में 24 करोड़ की लागत से 40.3 किमी, मालपुरा विस क्षेत्र में 18.93 करोड़ की लागत से 29.73 किमी तथा टोंक विस क्षेत्र में 2.2 करोड़ रुपए की लागत से 4.45 किमी लंबाई की ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। सरकार ने कुछ सड़कों की डीपीआर बनाने के लिए भी वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
यह भी पढ़ें –

School Holiday : स्कूलों में अब 25 दिसंबर से नहीं होगी शीतकालीन छुट्टियां! मदन दिलावर का बड़ा बयान

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : राजस्थान में भारी बारिश का कहर, 29 जिलों में 21 हजार किमी से ज्यादा सड़क टूटी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.