सड़क पेचवर्क का कार्य 1 सितंबर से शुरू
अब रिपोर्ट के आधार पर मरम्मत का काम आज रविवार से शुरू हो जाएगा। सड़क पेचवर्क का कार्य एक सितंबर से 25 अक्टूबर तक चलेगा। इस काम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी होगी। यह भी पढ़ें – Public Holiday : राजस्थान के इन 11 जिलों के 16 नगरीय निकायों में 5 सितम्बर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश इन जिलों की प्रारम्भिक रिपोर्ट आई
अजमेर, अलवर, बालोतरा, बारां, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, चूरू, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जालोर, जैसलमेर, झालावाड़, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, खैरथल, कोटा, कोटपूतली-बहरोड़, नागौर, पाली, फलोदी, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक।
यह भी पढ़ें – Holiday : 17 सितम्बर को इस जिले में रहेगा अवकाश, कलक्टर ने जारी किए आदेश जयपुर ग्रामीण-नागौर में सबसे ज्यादा नुकसान
अब तक की रिपोर्ट के अनुसार 29 जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान जयपुर ग्रामीण, नागौर, जैसलमेर, बालोतरा, कोटा, पाली में हुआ है।
जयपुर ग्रामीण में एक हजार से ज्यादा सड़कों को नुकसान पहुंचा है। जयपुर ग्रामीण और नागौर जिले में 4 हजार 300 किलोमीटर की सड़कों को नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें – Good News : 2406 किमी के 8 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे की बनेगी डीपीआर, दिया कुमारी ने दी मंजूरी उपचुनाव वाले क्षेत्रों में नई सड़क स्वीकृत
राज्य सरकार ने उपचुनावों की घोषणा से पहले छह विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 150 करोड़ रुपए की लागत की 408 किमी ग्रामीण सड़कों को मंजूरी प्रदान की है। जिन छह विस क्षेत्रों के लिए यह स्वीकृति जारी की है, उनमें झुंझुनूं, चौरासी, देवली-उणियारा, खींवसर में विस के उपचुनाव होने हैं। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इनके निर्माण की मंजूरी दे दी है। खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 27.81 करोड़ रुपए की लागत से 89.7 किमी, देवली-उनियारा विस क्षेत्र में 40.37 करोड़ की लागत से 86.1 किमी, झुंझुनूं विस क्षेत्र में 26.32 करोड़ की लागत से 93.15 किमी, चौरासी विस क्षेत्र में 24 करोड़ की लागत से 40.3 किमी, मालपुरा विस क्षेत्र में 18.93 करोड़ की लागत से 29.73 किमी तथा टोंक विस क्षेत्र में 2.2 करोड़ रुपए की लागत से 4.45 किमी लंबाई की ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा। सरकार ने कुछ सड़कों की डीपीआर बनाने के लिए भी वित्तीय स्वीकृति जारी की है।