पिछले 24 घंटे में जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर और उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हुई। चित्तौड़गढ़ में एक घंटे में सवा इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, वागन बांध पर ढाई इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बारां के शाहाबाद के उपरी क्षेत्र में करीब एक घंटे हुए अच्छी बरसात के चलते कुनू नदी में पानी की आवक हुई। राजधानी जयपुर में दोपहर को करीब एक घंटे तक बारिश हुई।
यह भी पढ़ें
Jaipur News: बाप-बेटे घर में ही छाप रहे थे नकली नोट, लाखों जाली नोटों का ‘ज़खीरा’ देख पुलिस के भी उड़े होश
मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा
उत्तरी बांग्लादेश व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इससे मानसून ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से राजस्थान में गुरुवार से एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 24 जिलों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक और जालोर में मेघगर्जन व व्रजपात के साथ बारिश होगी। यह भी पढ़ें