भारी बारिश के अलर्ट के कारण आज यानी 16 अगस्त को जयपुर ग्रामीण के चाकसू, कोटखावदा, सांगानेर ग्रामीण, फागी और माधोराजपुरा ब्लॉक में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों की छुट्टी घोषित की गई है। राहत की बात ये है कि 17 अगस्त से मानसून कमजोर पड़ने के बाद भारी बारिश से राहत मिलेगी।
इससे पहले गुरुवार को भी भारी बारिश का दौर चला। अजमेर, जयपुर, बीकानेर, बारां, बूंदी में भारी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के हिंडौली में 220 मिलीमीटर यानी 8 इंच से ज्यादा दर्ज की गई। इसके अलावा अजमेर में 145, बारां से अटरू में 155, बीकानेर के कोलायत में 137 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
जयपुर में फिर आफत बनी बारिश
राजधानी जयपुर में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को फिर मेघ मेहरबान हुए। शाम करीब छह बजे बाद जयपुर में भारी बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश इतनी तेज थी कि 15 मिनट बारिश के बाद ही शहर की सड़कें दरिया बन गई। बाहरी इलाकों में कॉलोनियों में लोग घरों में कैद हो गए। जयपुर के हथनी कुंड में डूबने से एक जने की मौत हो गई। नहरी का नाका बस्ती निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद शाहिद दोस्तों के साथ घूमने गया था। कुंड में डूब गया। सिविल डिफेंस की टीम ने शव को बाहर निकाला। अच्छी बात ये है कि आज जयपुर में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें