इससे पहले मंगलवार को दौसा, करौली, सिरोही, डूंगरपुर, बारां व सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा में साढ़े चार और माउंट आबू डूंगरपुर में चार इंच दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में शाम को भारी बारिश कर कर चला। सांगानेर एयरपोर्ट पर दो इंच से अधिक बारिश हुई।
उदयपुर में पौन घंटे तक तेज बारिश
उदयपुर में तेज बारिश का दौर लगभग पौन घंटे तक चला। इस दौरान सड़कों पर व कई क्षेत्रों में पानी भर गया। झुंझुनूं में सुबह 4-6 बजे तक तेज बारिश हुई। और नींद खुलने से पहले खेत लबालब हो गए। वहीं बीती रात खंडेला, रामगढ़ शेखावाटी, सीकर शहर सीकर ग्रामीण में बारिश हुई। यह भी पढ़ें