जयपुर

Rajasthan Heavy Rain: करौली में तीन घंटे में 6 इंच पानी बरसा, अगले सप्ताह भी सक्रिय रहेगा मानसून, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश

Monsoon 2024 Alert: हिण्डौनसिटी में भारी बारिश से दुकानों और घरों में पानी घुसने से एक करोड़ का सामान खराब हो गया। आज जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग में भारी बारिश जारी रहेगी।

जयपुरAug 11, 2024 / 07:58 am

Anil Prajapat

Rajasthan Heavy Rain: पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो अगले सप्ताह भी मानसून सक्रिय रहेगा। आज अलवर और भरतपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 22 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इससे पहले शनिवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कई जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश करौली जिला मुख्यालय में हुई। करौली शहर में करीब 166 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे सड़कें जलमग्न हो गई। वहीं जिले के हिण्डौनसिटी में चार घंटे तक हुई झमाझम बारिश से रास्ते दरिया बन गए।
बाजारों के जलमग्न होने से कई इलाकों की दुकानों में तीन से चार फीट पानी भर गया। इससे एक करोड़ रुपए से अधिक का सामान भीगने से खराब हो गया है। तहसील कार्यालय में 99 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई है। इधर जिले के सबसे बड़े पांचना बांध में पानी की जबरदस्त आवक हुई। इसके चलते जल संसाधन विभाग को पांच गेट खोलकर कुल 20 हजार क्यूसेक पानी निकालना पड़ रहा है। उधर जिले का 17 फीट की भराव क्षमता का नींदर बांध भी लबालब होकर छलक छठा।

कोटा बैराज के 2 गेट खोले

कोटा शहर में शनिवार दोपहर 1 बजे तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे बाद तक जारी रहा। चम्बल नदी में पानी की आवक होने से कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 3764 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया। जिले के सुल्तानपुर कस्बे में बीती रात 2 इंच बारिश होने से कई तालाब छलक गए। सुल्तानपुर खाडी में उफान आने से मोटर मार्केट में पानी घुस गया। अयाना-लुहावद खाड़ी में उफान से करीब एक दर्जन गांवों का सम्पर्क टूटा गया।

निवाई में 136 मिलीमीटर बारिश

राजधानी जयपुर में 46 मिलीमीटर बारिश हुई। टोंक में सर्वाधिक बरसात निवाई उपखण्ड में 136 मिलीमीटर दर्ज की गई है। टोंक जिले के नगर गांव में कच्चे मकान की दीवार गिरने से 10 वर्षीय बालिका ममता की मौत हो गई। वहीं गंगापुरसिटी में अच्छी बारिश हुई।
rain alert

11 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट: अलवर और भरतपुर।

येलो अलर्ट: अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, टोंक, हनुमानगढ़, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में यहां बारिश के बीच आसमान से गिरा 15-20 किलो वजनी बर्फ का गोला, ग्रामीणों में बना कौतूहल

अगले सप्ताह भी सक्रिय रहेगा मानसून

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग में अगले सप्ताह भी मानसून सक्रिय रहेगा। मध्यम दर्जे की बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। सीकर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें

Heavy Rain: राजस्थान में आज से फिर तेज बारिश, 10-11-12-13 अगस्त को इन जिलों में भारी बारिश का IMD alert

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Heavy Rain: करौली में तीन घंटे में 6 इंच पानी बरसा, अगले सप्ताह भी सक्रिय रहेगा मानसून, आज इन जिलों में होगी भारी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.