मौसम विभाग के मुताबिक एक जून से 8 अगस्त तक राजस्थान की सामान्य बारिश 261.4 मिमी है, जबकि अभी तक 362.7 मिमी बारिश हो चुकी है। सबसे अधिक बारिश टोक और जैसलमेर में हुई है। टोंक में औसत से 107 फीसदी और जैसलमेर में औसत से 145 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी। सबसे कम बारिश बांसवाड़ा में 25 और डूंगरपुर में 20 फीसदी बारिश औसत से कम हुई हैं।
24 घंटे में इन जिलों में हुई भारी बारिश
उधर, प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पूर्वी राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों में पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर और पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। गुरुवार को दौसा, अलवर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर में भारी और धौलपुर, करौली व भरतपुर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 200 मिमी दर्ज की गई है। यह भी पढ़ें
Monsoon 2024 : राजस्थान में क्यों हो रही इतनी भारी बारिश, मानसूनी चक्र को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी
मानसून की झमाझम, भरने लगे तालाब-बांध
प्रदेश में मानसून की झमाझम के दौरान बांध भरने लगे हैं। गुरुवार शाम को जल संसाधन विभाग प्रदेश के बांधों के भराव के नए आंकडे जारी किए। विभाग की सूचना के अनुसार 111 बांध ओवर फ्लो हो गए हैं और 115 बांध लबालब भर गए हैं। वहीं 386 बांधों आंशिक रूप से पानी की आवक हुई है और 198 बांध रिक्त हैं। 15 जून से अब तक प्रदेश के बांधों में 19.24 प्रतिशत पानी की आवक हुई है और अब बांध कुल भराव क्षमता के 59.54 प्रतिशत भरे हुए हैं। यह भी पढ़ें