जयपुर

Rajasthan में सबसे ज्यादा अंतर… बढ़ता जा रहा मार्जिन, मंजू शर्मा और प्रताप सिंह में दो लाख से ज्यादा पहुंचा अंतर… क्या जीत का रिकॉर्ड बना देंगी मंजू शर्मा

Jaipur lok sabha seat ersult update: सवेरे साढ़े ग्यारह बजे तक के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास में मतों का अंतर करीब दो लाख चालीस हजार के पार तक पहुंच गया था। उल्लेखनीय है कि खाचरियावास पहले ही खुद को कांग्रेस की ओर से जबरदस्ती का प्रत्याशी बता चुके हैं।

जयपुरJun 04, 2024 / 12:06 pm

JAYANT SHARMA

Jaipur Lok sabha election Result: जयपुर लोकसभा सीट से पहले भी भाजपा के रामचरण बोहरा जीत का रिकॉर्ड बना चुके हैं और इस बार फिर से रिकॉर्ड बनता नजर आ रहा है। इस बार भाजपा की सांसद प्रत्याशी मंजू शर्मा रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करती नजर आ रही है। सवेरे साढ़े ग्यारह बजे तक के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास में मतों का अंतर करीब दो लाख चालीस हजार के पार तक पहुंच गया था। उल्लेखनीय है कि खाचरियावास पहले ही खुद को कांग्रेस की ओर से जबरदस्ती का प्रत्याशी बता चुके हैं।
दरअसल जयपुर की सीट पर सबकी नजर रहती है। जयपुर की सीट पर इस बार मंजू शर्मा को टिकट दिया गया जो कि बेहद ही चौंकाने वाला नाम रहा था। लेकिन उसके बाद उन्होनें प्रचार किया। पीएम समेत अन्य कई नेताओं के दौरे रहे और वे लगातार प्रचार में लगी रहीं। उन्होनें खुद को जयपुर की बेटी बताकर वोट मांगे और मौजूदा हालातों के अनुसार वे जयपुर की बेटी बनने में सफल भी होती नजर आ रही हैं।
उधर प्रताप सिंह खाचरियावास की बात की जाए तो वे शुरू से यही कहते रहे कि यह टिकट उन्होनें मांगा नहीं था, वे चुनाव तक के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन आलाकमान ने उन्हें जबरन टिकट दिया है। इसलिए ही वे चुनाव लड़ रहे हैं। हांलाकि वे भी लगातार प्रचार करते नजर आए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan में सबसे ज्यादा अंतर… बढ़ता जा रहा मार्जिन, मंजू शर्मा और प्रताप सिंह में दो लाख से ज्यादा पहुंचा अंतर… क्या जीत का रिकॉर्ड बना देंगी मंजू शर्मा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.